story of animals in hindi | चलाक कबूतर

By | October 3, 2018

story of animals in hindi चलाक कबूतर

एक गांव में एक शिकारी रहता था जो चिड़ियों को पकड़ कर अमीर आदमियों के हाथ में बेच देता था वह शिकारी वही कर कर अपने बच्चों और परिवार का पेट पालता था एक दिन अचानक व शिकारी रोज की तरह जंगल जाता है और वहां अपनी जान को बिछा देता है और जाल बिछाने के बाद उस पर दाना डाल देता है story of animals in hindi

और वहां से चला जाता है यह सोच कर कि मैं शाम को आऊंगा और देखूंगा किस में बहुत सारी चिड़िया फंसे होंगे तभी अचानक वहां से एक कबूतर का झुंड निकलता है और कबूतर का झुंड जैसे ही उस गाने को देखता है नीचे उतर के आता है और पेड़ पर बैठ जाता है और सोचने लगता है कि यह किसी की साजिश तो नहीं है story of animals in hindi

यहां पर अचानक यह गाना आया कहां से है तभी एक कबूतर बोलता है अरे यह हमारे खाने की चीजें हैं किसी ने गिरा कर चला गया होगा तभी एक बुजुर्ग कबूतर ने कहा कि नहीं मुझे तो इसमें साजिश लग रहा है ऐसा तो नहीं कि कोई हमारे जान के पीछे पड़ा हो तभी बूढा कबूतर बोला थोड़े दूर राउंड मारते हैं और देखते हैं कोई है

तो नहीं जंगल में कबूतर एक बार राउंड मारते हैं जंगल में देखते हैं कोई भी नहीं रहता है और उस गाने पर टूट पड़ते हैं तभी उनके पैर जो है उस जाल में फंस जाती है और सारे कबूतर सोचने लगते हैं कि अब क्या करें और तभी एक बुजुर्ग कबूतर बोलता है सभी शांत हो जाओ और मुझे कुछ सोचने दो मैं कुछ सोच कर बता रहा हूं

कि हमें क्या करना चाहिए तभी अचानक देखते हैं शिकारी को आते हुए तभी बूढ़ा कबूतर बोलता है एक साथ सारे कबूतर दम लगाओ और उड़ने की कोशिश करो हम यह कर सकते हैं तभी सारे कबूतर एक साथ उड़ने की कोशिश की है और वह सफल हुए तभी उड़ कर अपने दोस्त चूहे के पास गए चूहे ने देखा उनकी जाल कार्ड दिया जिससे कि वह आजाद हो गए

तो इसीलिए कहते हैं दोस्तों की हमें मिलजुल कर साथ में रहकर कोई काम को किया जाए तो वह जल्दी खत्म कर सकते हैं और काम भी बेहतर होगा और अगर जो हम अकेले कभी काम करने की कोशिश करें तो उसे हम नहीं कर पाएंगे तो इसीलिए घरवाले की सलाह लेना बहुत ही जरूरी होता है तो कैसी लगी कहानी दोस्तों कमेंट करके जरूर बताइएगा धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *