Ek Sache Bhikhari ki Kahani Story in Hindi

By | February 2, 2019

Ek Sache Bhikhari ki Kahani Story in Hindi

Ek Sache Bhikhari ki Kahani Story in Hindi

Ek Sache Bhikhari ki Kahani Story in Hindi

हर भिखारी धोखेबाज नहीं होता एक समय की बात है एक इंसान जिसका नाम राम था वह बहुत ही लगन और मेहनत करकर पढ़ाई लिखाई अपनी पूरी कर लिया था

परंतु उसे कहीं जॉब नहीं मिल पा रहा था उसने जॉब के लिए हर कंपनी में अप्लाई किया था तभी अचानक उसे एक कॉल आता है जिसमें बताया जाता है

कि आपको इंटरव्यू के लिए सिलेक्ट कर लिया गया है आप आकर इंटरव्यू अपना दे सकते हैं बहुत खुश होता है राम परंतु उसके पास पैसे भी नहीं रहते हैं

उतने जिससे कि वह अपना इंटरव्यू देने जा सके वह अपने घर से निकल पड़ा इंटरव्यू के लिए बहुत से गाड़ियों से लिफ्ट मांगी परंतु कोई उसे लिफ्ट नहीं दिया तभी उसके कानों में

एक आवाज सुनाई दी मंदिर की घंटी का मंदिर की तरफ बढ़ा और भगवान से विनती किया कि भगवान मुझे इंटरव्यू के लिए जाना है परंतु मेरे पास पैसे नहीं है मैं कैसे जाऊं

तभी वहां बैठा हुआ एक भिखारी बोला इसमें भगवान को परेशान करने की क्या जरूरत है जितने चाहिए मेरे कटोरी में से निकाल लो तभी राम ने कहा मैं तुम्हारा

पैसा कैसे ले सकता हूं तभी उस भिखारी ने कहा चिंता मत करो मुझे तो बहुत लोग देने के लिए आते हैं परंतु तुम्हें इंटरव्यू देने जाना है तुम पैसे निकालो और जाओ जब मन करे तब चुका देना

मैं यही मिलूंगा तुमसे राम कटोरा में से पैसे लेकर इंटरव्यू देने चला जाता है और उसे जॉब के लिए एक्सेप्ट भी कर लिया जाता है राम बहुत खुश होता है और सोचता है

कि मैं सबसे पहले जाकर उस भिखारी के साथ अपना खुशी बयान करूंगा परंतु जब वहां पहुंचता है तो देखता है भिखारी की मृत्यु हो चुकी होती है वह अगल-बगल के लोगों से पूछने लगता है

इनको क्या हुआ तभी वहां एक व्यक्ति बोलता है बहुत दिन से दवाइयों पर जी रहा था हो सके आज उसके पास पैसे कटे ना हो पाए हो इसीलिए अपने दवाइयां नहीं ले पाया इस बात को सुनकर

राम बहुत दुखी हो गया वह आज के डेट में किसी भी भिखारी को देखता है खाली हाथ नहीं जाने देता है कैसी लगी कहानी दोस्तों कमेंट करके जरूर बताइएगा आपको अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *