hindi kahani for kids
एक बच्चा था जिसे आम का पेड़ बहुत ही पसंद था वह हमेशा यह काम के पेड़ के पास जाया करता था और उसके ऊपर चढ़कर पके पके आम खाया करता था और उछल कूद करता था और जब थक जाता तो उसके छांव में सो जाता जैसे-जैसे बच्चा बड़ा होने लगा वैसे वैसे आम के पेड़ के पास आना कम कर दिया आम बहुत दुखी हुआ इस बात पर कि मेरे पास अब वह बच्चा नहीं आता है आखिर वह कहां गया तभी अचानक एक दिन उस बच्चे को आते हुए देखता है तो आम का पेड़ बहुत खुश हो जाता है hindi kahani for kids
और आम का पेड़ पूछता है तुम इतने दिन कहां थे मैं तुम्हारी रात तक रहा था चलो तुम मेरे साथ खेलो आज तभी बच्चा जवाब देता है कि मैं अब बड़ा हो गया हूं मुझे पढ़ाई करनी है लेकिन मेरे पास पढ़ने के लिए पैसे नहीं है तभी आम का पेड़ बोला तुम मेरे सारे आम तोड़ लो और इसे बाजार में ले जाकर भेज दो तुम्हें इससे पैसे मिल जाएंगे और तुम अपनी पढ़ाई कर पाओगे बच्चे ने स्पेन के सारे आम तोड़ दिए और उसे बाजार में ले जाकर भेज दिया और पेड़ इंतजार करता रहा कि hindi kahani for kids
वह बच्चा फिर आएगा मेरे पास लेकिन वह नहीं आया कुछ दिन बाद और बच्चे को आते हुए फिर पेड़ देखकर बहुत खुश हुआ तभी वह बच्चा आकर पेड़ से बोला मेरी शादी हो गई है और मेरी नौकरी भी लग गई है लेकिन घर बनाने के लिए मैं सोच रहा हूं तभी आम का पेड़ बोला कि तुम मेरी सारी बहनों को काट दो और काट कर इनसे अपना
अपना घर बना लो लड़के ने पेड़ की सारी बहंगिया काट दी और उसे अपना घर बना लिया और उसके बाद बच्चा फिर से गायब हो गया इंतजार करता रहा काफी दिन गुजर गए अब पेड़ भी बंजर हो चुका था उसकी तरफ अब कोई देखता भी नहीं था और ना ही कोई उसके पास आता था एक दिन अचानक पेड़ के पास एक बूढ़ा
आदमी आता है और पेड़ से कहता है तुम मुझे पहचान रहे हो पेड़ पहचान गया और बोला अब तो मेरे पास तुम्हें देने के लिए कुछ भी नहीं है तभी वह बोला मैं कुछ आज लेने नहीं आया हूं बल्कि मैं आज तुम्हारे साथ खेलने आया हूं तुम्हारे गोद में सर रख कर सोने आया हूं पेड़ इस बात को सोचकर बहुत ही खुश हुआ और अपनी गोद में
सुला लिया यह पेड़ कोई और नहीं दोस्तों हमारे माता-पिता हैं जैसे जैसे हम बड़े होते हैं अपने माता पिता को भूलने लगते हैं और हमारी शादी हो जाने के बाद तो एकदम भूल जाते हैं लेकिन जब हमें कहीं जगह नहीं मिलती तो फिर हम अपने बचपन को याद करते हैं तो दोस्तों अगर जो आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो प्लीज कमेंट करके हमें बताइएगा अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद