good story in hindi

By | September 26, 2018

good story in hindi

एक गांव था जहां पर बहुत ही गरीब लोग रहते थे वहां की शादी करके अपने बेटों का और अपना पेट पालते थे और अपने परिवार का वहां पर एक बाबा भी रहते थे जिनको लोग बहुत मानते थे कहते थे कि जब बाबा नाचते हैं तो बारिश आ जाती है तो जब कभी भी गांव में फसल के समय सुखा पड़ता था तो बाबा को नचा दिया जाता था जिससे की फसल अच्छी होती थी उस गांव में कुछ टूरिस्ट घूमने आए जब उन्हें पता चला किस गांव में एक बाबा रहते हैं जिनके नाचने से इस गांव में बारिश होती है good story in hindi

तो सभी लोग व्याकुल हो गए उस बाबा को देखने के लिए और उस बाबा के पास चले गए और बाबा से बोले कि बाबा डांस कीजिए हमें देखना है की बारिश आती है या नहीं बाबा ने कहा बेटा पहले तुम डांस करो शायद तुम्हारे डांस करने से ही बारिश आ जाए यह बात सुनकर उसमें से एक टूरिस्ट डांस करने लगा और 1 घंटे डांस किया लेकिन बारिश नहीं हुई तभी दूसरा टूरिस्ट डांस करने लगा वह भी लगातार 1 घंटे डांस किया लेकिन बारिश नहीं हुआ तब बाबा डांस करने लगे good story in hindi

और बाबा करीबन 10 घंटे डांस किए और अचानक बारिश आना स्टार्ट हो गई तो जो टूरिस्ट है वह बाबा के बहुत बड़े फैन हो गया और कहने लगे बाबा इसका राज बताइए कि आखिर मैं अपने बारिश कैसे कराया मुझे इसका राज जानना है तो बाबा ने यही कहा कि बच्चा तब तक उस काम को करना चाहिए जब तक कि वह काम पूरा ना हो जाए और मैं मन में यह ठान का डांस करता हूं कि जब तक बारिश नहीं होगा तब तक मैं रोक लूंगा नहीं चाहे मुझे 4 दिन 5 दिन या 10 दिन डांस

करना पड़े तो दोस्तों इस कहानी से आपको क्या सीख मिला आपको यह सीख मिलना चाहिए कि अगर जो आप किसी काम को करना चाहते हैं तो आप पहले ही सोच लीजिए कि मैं यह काम बिना किए छोडूंगा नहीं चाहे मुझे प्रॉफिट हो या ना हो अगर जो यह सोचकर आप यह काम को करते हैं तो आपको हंड्रेड परसेंट सक्सेसफुली लाइक मिलेगी अगर जो आप यह सोचते हैं कि मैं इस काम को करूंगा पूरा होगा या नहीं होगा तो दोस्तों वह काम अक्सर बिगड़ जाता है तो कैसी लगी कहानी कमेंट करके हमें जरूर बताइएगा दोस्तों धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *