bed time story hindi | दो आलसी

By | October 11, 2018

bed time story hindi दो आलसी

एक गांव में राम और श्याम नाम के दो भाई रहते थे राम और श्याम बहुत आलसी थे वह कोई भी काम करना नहीं चाहते थे इस बात को लेकर उनकी मां हमेशा परेशान रहते थे एक दिन मां ने कुछ काम बताया राम और शाम को लेकिन काम सुनने के बाद वह दोनों फिर से सो गए और मां बहुत चिंता हुई कि यह दोनों कब अपने आलस से आजाद होंगे दिन पर दिन दोनों और ज्यादा आलसी होते जा रहे थे 1 दिन अचानक एक आम के पेड़ के नीचे दोनों आराम कर रहे होते हैं bed time story hindi

तभी अचानक वहां पर एक आम टूट कर गिर जाता है वह सोचते हैं कि मैं अब आम खाऊं कैसे आम खाने के लिए उठना पड़ेगा उसे उठाना पड़ेगा फिर उसे छीलना पड़ेगा बहुत मेहनत है कोई अगर जो दिखाई दे देता तो मैं उससे चिलवा कर खा लेता हूं तभी वहां से मंत्री जा रहे होते हैं उनके राज्य के मंत्री को देखकर राम और श्याम दोनों बोले मंत्री जी मेरा एक छोटा सा काम कर दीजिए मंत्री ने कहा कि ऐसा काम तभी राम ने कहा यह जो आम जो टूटा हुआ है bed time story hindi

इसे जरा हमारे हाथ में दे दीजिए मंत्री इस बात को सुनकर बहुत आश्चर्य पड़ गया यह कैसा काम है तभी मंत्री ने कहा अरे भाई यह तो हम तुम भी ले सकते हो तभी राम ने कहा नहीं बहुत मेहनत है इसको लेने के लिए तभी मंत्री बहुत क्रोधित हुआ और बिना आम दिए ही वहां से चला गया और थोड़ी देर बाद ही

मंत्री राम और श्याम के घर पर चला जाता है उनकी मां से मिलने उनकी मां राम और श्याम के बारे में बताती हैं तभी मंत्री बोलते हैं चिंता मत करो मां अगर मुझे पहले पता होता कि यह दोनों आलसी हैं तो मैं इन्हें कब का सुधार दिया होता और यह भी मंत्री ने कहा कल राम और शाम को राजमहल भेजिएगा वहां पर इन्हें कुछ काम दिया जाएगा

अगले दिन राम और श्याम दोनों राजमहल पहुंचते हैं वहां जाने के बाद वहां के राजा उन दोनों को एक काम देते हैं कहते हैं कि तुम्हें सिर्फ इस राजमहल के बाई साइड में जो मेरा महल है उसकी रखवाली करना है राम और श्याम दोनों तैयार हो जाते हैं इस बात को लेकर और दोनों रखवारी करने के लिए चले जाते हैं तभी अचानक अपनी आदत से

भरे हुए दोनों सो जाते हैं जिसके कारण से राज महल में चोरी हो जाता है तभी उनकी आंख खुलती है तो मंत्री को सामने पाते हैं फिर मंत्री बोलते हैं तुम दोनों के वजह से इस महल में चोरी हुआ है तुम दोनों को दंड दिया जाएगा भूखे शेर के सामने तुम दोनों को छोड़ दिया जाएगा यह बात सुनकर राम और श्याम दोनों डर जाते हैं और

भूखे शेरों के पास उन्हें छोड़ने ही वाले रहते हैं तभी वह दोनों अपनी गलती की माफी मांगते हैं और कहते हैं कि आज के बाद हम पूरी इमानदारी से अपना कार्य करेंगे तो दोस्तो आप इस कहानी से क्या सीखे हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *