any moral story in hindi घमंडी बिल्ला
एक जंगल में बहुत सारे चूहे रहते थे वह अपने घर में बहुत खुश रहते थे जगह जगह घूमना फिरना उनको बहुत पसंद था उनकी जैसे दुनिया में बहुत सारी खुशियां भरी हुई थी तभी अचानक वहां पर एक बिल्ला आ जाता है जो चूहों को मार मारकर खाने लगता है इस चीज से बहुत ज्यादा चूहे मारे जाते हैं any moral story in hindi
बेचारे छोटे चूहे करें भी तो क्या करें इस तिराहा चूहा घर से बाहर निकलना बंद कर दिए अब वह दिन भर घर में ही रहते हैं लेकिन क्या दिन भर घर में रहेंगे तो उनका पेट भरेगा यह सोचकर सारे चूहे घबराने लगते हैं तभी उसमें से बुजुर्ग चूहा कहता है कि क्यों ना हम इसके लिए कुछ प्लान सोचे और इस बिल्ले को यहां से भगा दें तभी एक चूहा बोला क्यों ना हम सारे चूहे मिलकर जब बिल्ला सोया रहेगा तब हम उस पर हमला बोल देंगे लेकिन बुजुर्ग चूहे ने any moral story in hindi
कहा बिल्कुल नहीं इस तरह अगर जो हम जंग जीत भी जाते हैं तो हमारे बहुत सारे साथी जो है वह मारे जाएंगे तभी यह दूसरा चूहा कहा तो फिर हम क्या कर सकते हैं तभी एक तीसरे चूहे ने कहा क्यों ना हम बिल्ली के गले में घंटी बांधने जिससे वह जब भी हमारे एरिया में आएगी उसका घंटी बजेगा जिसके कारण से हम भाग जाएंगे सभी को यह उपाय बहुत पसंद आया लेकिन अफसोस इस बात की थी आईडिया तो अच्छा था
लेकिन बाद में जाता कौन इसके लिए कोई चूहा तैयार नहीं हुआ जिसके कारण से बिल्ली के गले में घंटी नहीं बांध पाया ऐसा दोस्तों हमारी जिंदगी में भी होता है कोई अच्छा उपाय हम सोच तो लेते हैं पर उसे करते नहीं हैं अगर जो शायद हम कुछ अच्छा सोचते हैं उसे उसी समय करना स्टार्ट करते हैं तो हमें सफलता जरूर मिलती है तो कैसी लगी कहानी दोस्तों कमेंट करके जरूर बताइएगा धन्यवाद