Any short story in hindi

By | January 26, 2019

Any short story in hindi

Any short story in hindi

Any short story in hindi

एक बार की बात है एक किसान था जो बहुत गरीब था उसके पास उतने खेती भी नहीं थी जिससे कि वह अपने बीवी का पेट पाल सकता उस किसान का कोई बेटा भी नहीं था जो उसकी मदद करता परंतु उसके घर में एक बैल था जो काले कलर का था मोबाइल को अपने बेटे की तरह मानते थे Any short story in hindi

जब वह किसान अपने बेड को खेत में ले जाता तो अपने साथ साथ उसको भी खाना खिलाता किसान की बीवी भी उस बैल को बहुत मानती थी जब तक किसान की बीवी बैल को खाना नहीं खिलाते तब तक खुद भी खाना नहीं खाते थी बैल यह सब देख कर बहुत दुखी होता था काश मैं इनका बेटा होता तो

इनकी कितनी मदद करता उसल किसान के खेत में फसल भी ज्यादा नहीं हुए थे तीन चार महीने बाद लगा किसान को कि अब घर के सारे अनाज खत्म हो जाएंगे फिर मेरा बैल क्या खाएगा और हम लोग क्या खाएंगे इस बात से किसान बहुत निराश था बैल यह सब देखते हुए उसे बर्दाश्त नहीं हो रहा था

तभी बेल ने भगवान को गुहार लगाई तभी एक देवी प्रकट हुए और बोलिए बताओ भक्त हम तुम्हारी किस प्रकार की मदद कर सकती हो तभी मैंने कहा मालिक और मालकिन मेरा बहुत ख्याल रखते हैं परंतु मैं इनकी कोई मदद नहीं कर पाता हूं तभी उस देवी ने कहा तुम्हारे अंदर अपने मालिक और मालकिन के लेके तुम्हारे मन में जो ख्याल है

इसे मैं प्रसन्न हूं मैं तुम्हें वरदान देती हूं आज के बाद तुम इंसानों की तरह बोल पाओगे और तुम्हारे अंदर इतनी शक्ति होगी कि तुम कितना हो भारी वजन को खींच लोगे और देवी इतना कह कर चली जाती हैं तभी बैल अपने मालिक और मालकिन को पुकारता है मालिक और मालकिन बैल को बोलता हुआ देखकर दंग रह जाते हैं तभी बेल कहता है

मालिक बैलों का कंपटीशन होने वाला है मैं उस में भाग लेना चाहता हूं मालिक कहता है तुम मेरे बेटे जैसे हो वहां बैलों से भरी हुई 30 ट्रॉली खिंचवाते हैं मैं तुम्हें वहां नहीं ले जाऊंगा बैल कहता है मालिक आप चिंता मत कीजिए मैं उन ट्रॉली को खींच सकता हूं बैल ने बहुत विनती किया मालिक तैयार हो

गया उसे बैल की कंपटीशन में ले जाने के लिए वहां बैल गया और कंपटीशन जीत गया जिससे बहुत सारे पैसे मिले मालिक बहुत खुश हुआ और उसकी परिवार भी अब अच्छे से रहने लगा तो कैसे लगे कहानी दोस्तों आप हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा आप को अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *