Short Motivational Story in Hindi for Success
एक भिखारी की मोटिवेशनल एक भिखारी एक ट्रेन में भीख मांग रहा था तभी वह भीख मांगते मांगते एक सेठ के पास जा पहुंचा सीट से भिखारी कहा भगवान के लिए मुझे कुछ दे दो भगवान तुम्हारे परिवार को और तुम्हें सुख शांति से रखेगा तभी जो सेट बैठा हुआ था उसने कहा देखो मैं एक व्यापारी हूं Short Motivational Story in Hindi for Success
और मैं पैसे उसी व्यक्ति को देता हूं जो व्यक्ति मुझे कुछ देता है अगर जो तुम्हारे पास कुछ देने के लिए है मुझे तुम मुझे दे दो उसके बदले मैं तुम्हें पैसे दे दूंगा और यह कह कर व्यापारी अगले स्टेशन पर उतर गया भिखारी सोचने लगा मैं क्या दूं मैं तो खुद भिखारी हूं उसके दिमाग से यह बात उतर ही नहीं रही थी
कि आखिर में मैं लोगों को क्या दे सकता हूं सोचते सोचते पूरा दिन निकल गया पूरी रात निकल गई अगले दिन स्टेशन के बाहर भिखारी बैठा हुआ था उसी सोच में तभी उसने देखा स्टेशन के बाहर कुछ फूल लगे हुए थे उन फूल को तोड़ कर भीख मांगने लगा और जो भी उसे भीख देता उसे एक फूल दे
दिया करता जिससे उसे बहुत लोग भीख देना पसंद करते थे तभी कुछ दिन बाद उस व्यापारी को फिर फिर से उस भिखारी ने देखा दौड़े दौड़े उस व्यापारी के पास पहुंचा और कहने लगा मालिक आज मेरे पास फुल है आपको देने के लिए इसके बदले मुझे आप कुछ पैसे दे दीजिए व्यापारी मुस्कुराते हुए
उस फूल को लिया और उसके बदले कुछ पैसे दे दिया और उस व्यापारी ने कहा तुम अब भिखारी नहीं हो बल्कि अब तुम एक व्यापारी हो गए हो इतना कहकर वह व्यापारी चला गया अब भिखारी सोचने लगा कि आखिर में मैं एक व्यापारी कैसे हो गया हूं बहुत सोचने के बाद वह समझ गया फिर से उसी ट्रेन में दो
लोग सामने सामने सूट बूट पहन कर बैठे हुए थे तभी एक आदमी कहा आप मुझे पहचानते हैं व्यापारी ने कहा नहीं शायद हम पहली बार मिल रहे हैं उस व्यक्ति ने कहा नहीं हम तीसरी बार मिल रहे हैं तभी उस व्यापारी ने कहा मैं आपको पहचान नहीं रहा हूं तभी उस आदमी ने कहा मैं वही भिखारी हूं जिसे
आप पहली बार बताएं कि किसी से पैसे मांगने के लिए कुछ देना जरूरी होता है और आज मैं एक बहुत बड़ा फूलों का व्यापार करता हूं उस सेठ के आंख भर आए और उस सेठ ने कहा तुम हमेशा से कामयाब होगी तो कैसी लगी मोटिवेशनल स्टोरी आप हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा आप को अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद