Moral Stories in Hindi For Class 9
एक समय की बात है एक गांव में एक बहुत ही शरीफ इंसान रहता था वह शहर में काम करता था वह अपने फैमिली को लेकर शहर चला गया वहां जाने के
बाद एक भाड़े पर रूम लिया जहां अपने बीवी बच्चों के साथ रहने लगा एक दिन राम का बच्चा अपने कमरे में सोया हुआ था तभी अचानक उसे कुछ आवाज सुनाई
दी जब उसने उठकर देखा तो आईने में एक परछाई दिखाई दे वह परछाई को देखकर डर गया और जोर जोर से रोने लगा तभी राम और उसकी पत्नी
उस घर में आए बच्चे को डरा हुआ देखकर बच्चे से पूछने लगे परंतु बच्चा कुछ बोल नहीं पाया राम अपने बच्चे को लेकर अपने कमरे में लेकर सो गया तभी
अगले दिन जब राम का बच्चा अपने रूम में गया तो फिर से उसे परछाई दिखाई दे और परछाई सिर्फ एक ही बात कह रही थी क्या तुम मुझसे दोस्ती करोगे
परंतु राम का बच्चा उस पर छाई से बहुत डर रहा था जहां भी जाता और जहां भी शीशा होता वहां वह परछाई दिखाई देती धीरे-धीरे समय गुजरता गया
और राम के बच्चे का दोस्ती उस परछाई से हो गई कुछ दिन गुजरने के बाद राम का बेटा उस परछाई से पूछा तुम इन आईने में क्या करती हो तुम आईने से बाहर क्यों नहीं
निकलती तभी उसने जवाब दिया कि मैं भी तुम्हारी तरह एक छोटी सी बच्ची थी मेरे कोई दोस्त नहीं थे कुछ दिन बाद तीन-चार दोस्त मेरे बने और मुझे इस घर में
लाकर बंद कर दिए उस दिन बहुत जोरदार बारिश हो रही थी और बिजली कड़क रही थी जिसके कारण से इस घर में आग लग गई और
मैं इस आईने में कैद हो गई तभी राम का बेटा पूछने लगा कि तुम आजाद कैसे होगी तभी उस पर छाई ने कहा की पूर्णिमा के दिन अगर तुम इन आंखों को तोड़ दो तो
मैं इस से आजाद हो सकती हो राम का बेटा पूर्णिमा के दिन उन सारे आईना को तोड़ दिया और इस तरीके से उस पर शायरी को आजादी मिली तो दोस्तों कैसी लगी है
स्टोरी हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा आप सभी दोस्तों को अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद