Kisan ki Kahani Story in Hindi
एक किसान था जो दिन रात मेहनत करता था उसके दो बच्चे भी थे दोनों बच्चे काफी मेहनती थे दोनों बच्चों के साथ किसान रोज सवेरे घर से निकलता खेतों में सारा दिन काम करता
और शाम को घर आता बेटे भी उसी के साथ सारा दिन मेहनत करते और शाम को घर आते हैं 1 दिन किसान का बेटा अपने पापा से पूछा पिताजी
हम लोग जिंदगी भर ऐसे ही मेहनत करते रहेंगे क्या तभी किसान ने जवाब दिया हम एक किसान है अगर जो हम खेती नहीं करेंगे तो दुनिया भूखी रह जाएगी
और दुनिया भूखी रह जाएगी तो इस पृथ्वी से जनसंख्या कम हो जाएगी क्योंकि बेटा यह देश सिर्फ दो ही लोगों की बदौलत चलती है एक जवान और किसान
अगर जो इस देश में जवान ना रहे तो हम दूसरे का गुलामी करना शुरू कर देंगे अगर जो इस देश में किसान ना रहे तो हम भूखे मरना शुरू हो जाएंगे बेटे को सब कुछ समझ में आ
गया और बेटा अगले दिन से अपने आर्मी के लिए तैयारी करना स्टार्ट कर दिया तभी उसके किसान बाप ने कहा कि बेटा यह अचानक तुम को क्या हो गया है तभी बेटे
ने जवाब दिया पापा आप ही ने तो कहा है कि यह देश सिर्फ दो ही लोगों के बदौलत चलती है तो आप कीअप किसान में जवान आज के डेट में हमारे देश के बॉर्डर पर लाखों जवान
अपनी सारी सुख सुविधा को छोड़कर खड़े रहते हैं उसी तरह हर मौसम एक किसान भी सारा अपने परिवार का सुख छोड़कर सारे मौसम आपके खाने पीने की जुगाड़ में
लगा रहता है तो दोस्तों सबसे बड़ा कौन है आप हमें कमेंट करके बताइएगा हम बड़े हुए या किसान और जवान बड़े हुए आप सभी दोस्तों का कमेंट का इंतजार करूंगा आप सभी दोस्तों को अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद