Dost any short story in hindi
एक समय की बात है एक गांव में 3 लोग रहते थे तीनों एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त हैं उसमें से एक दोस्त शहर काम करने चला गया और देखते-देखते बहुत
सारे पैसे इकट्ठा कर ली है वहीं पर दो दोस्त गांव पर रह कर खेती गिरस्ती करने लगे एक दिन शहर वाला दोस्त गांव वाले दोस्त से मिलने आया और उसने शहर के
बारे में बताया और उसने बताया कि मैं बहुत जगह घूमने गया हूं मेरे पास पैसे हैं मैं कुछ भी कर सकता हूं परंतु दो दोस्त के पास तो पैसे थे नहीं ज्यादा इसीलिए इनके
अंदर किसी भी बात का घमंड भी नहीं था 1 दिन तीनों दोस्त प्लान किए घूमने के लिए और वह घूमने के लिए बहुत दूर चले गए वहां पर एक जंगल दिखाई दिया
और जंगल में चले गए चलते चलते काफी दूर चलेगा पैसे वाला जो अभी एक दोस्त था उसने कहा अरे यार भूख लग रही है तभी गरीब दोस्त बोला मेरे पास पैसे तो नहीं है
परंतु खाना है और तीनों दोस्त वहां पर खाना खाए कुछ खाना बच गया जो अमीर दोस्त था उस खाने को छोड़ दिया था गरीब दोस्त ने उस खाने को उठाया और रख लिया
कुछ दूर जंगल में गये और सुबह हो गई एक दोस्त बोला अरे यार सुबह हो गया भूख लगी है कुछ खाने के लिए मिलेगा तभी गरीब दोस्त बोला मैं तो तुम्हें खाने के लिए
दिया था जो तुम खाना छोड़े हो वही बचा है पैसे वाला दोस्त बोला मैं कभी बासी खाना नहीं खाता गरीब दोस्त कुछ खाने को खा गया अमीर दोस्त बेचारा भूख आ रहा
और कुछ खाना बचाया हुआ था गरीब दोस्त झूठा ही कुछ दूर और गुजरे तो अब भूख के मारे चला नहीं जा रहा था जब गरीब दोस्त बोला लो यार थोड़ा सा तो खा लो
वह बोला मैं बहुत पैसे वाला हूं मैं इस खाने को नहीं खा सकता गरीब दोस्त जो बचा कुचा था वह भी खा गया अमीर दोस्त बेचारा बेहोश हो गया और उसे गरीब दोस्त
उठाकर हॉस्पिटल लाया और उससे बोला तुम्हारे पैसे धरे के धरे रह जाएंगे इस दुनिया में सिर्फ उसी चीज की अहमियत है जिससे हम जिंदा रहते हैं हम पैसे के बगैर
जिंदा तो रह सकते हैं लेकिन पैसे लेकर जिंदा नहीं रह सकते जीने के लिए खाने के लिए दो वक्त रोटी चाहिए पैसे ना हो तो भी काम चल जाएगा तो कैसी लगी है कहानी दोस्तों हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा आप सभी दोस्तों को अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद