college love story in hindi दुर्गेश और नंदिनी की प्रेम कहानी
दुर्गेश एक इंटर कॉलेज में पढ़ता था दुर्गेश पढ़ने में बहुत ही तेज लड़का था वह हर साल अपने स्कूल में टॉप करता था उसी स्कूल में एक नंदिनी नाम की भी लड़की पढ़ती थी
नंदिनी जब पहली बार दुर्गेश को देखिए तो दुर्गेश से प्यार करने लगे परंतु बोलने से डरती थी क्योंकि दुर्गेश इन सब चीजों में नहीं रहता था वह सिर्फ अपने पढ़ाई पर ध्यान देता था
धीरे-धीरे समय गुजरता गया और स्कूल की छुट्टियां चालू हो गई नंदनी को लगा कि अभी स्कूल की छुट्टी हो जाएगी मैं दुर्गेश से आए सारी बातें बोल दूंगी परंतु उस दिन दुर्गेश कॉलेज नहीं आया था
नंदनी बहुत परेशान हो गए तभी नंदिनी ने देखा कि दुर्गेश का दोस्त कृष्णा कॉलेज आया हुआ था नंदिनी ने कृष्णा से कहा कि मैं दुर्गेश से बहुत प्यार करती हूं प्लीज तुम मेरी मदद करोगे
कृष्णा ने कहा मैं इसमें क्या मदद कर सकता हूं नंदिनी ने कहा तुम मेरा यह लेटर दुर्गेश तक पहुंचा सकते हो कृष्णा ने कहा ठीक है और कृष्णा लेटर लेकर दुर्गेश के घर आया परंतु दुर्गेश घर पर नहीं था
वह अपने पापा के साथ सेहर चला गया था कृष्णा ने उस लेटर को अपने पास रखा और दुर्गेश के आने का वेट करने लगा दुर्गेश 2 दिन बाद अपने घर आया तो कृष्णा ने
उस लेटर को दुर्गेश को दे दिया दुर्गेश जब उस लेटर को पढ़ा तो नंदिनी से मिलने उसके घर चला गया और नंदिनी के माता-पिता को सारी बातें बता दिया नंदिनी के पिता नंदिनी को बुलाया और पूछा कि क्या यह सच है
नंदिनी ने कहा हां पापा मैं दुर्गेश से बहुत प्यार करती हूं नंदिनी के पिता ने कहा तुम एक बहुत अच्छे लड़के हो क्योंकि बीच में किसी को ना कह कर सीधा मेरे पास आए हो
इसलिए तुम्हें जो अच्छा लगे वह कर सकते हो दुर्गेश नंदिनी के पिता से कहा आप शादी का प्रपोजल लेकर मेरे घर पहुंची है अगर जो मेरे घरवाले हां बोल देते हैं
तो मैं नंदनी से शादी कर लूंगा दुर्गेश के घर वाले भी हां बोल दिए नंदिनी और दुर्गेश की शादी हो गई तो कैसी लगी है स्टोरी दोस्तों हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा आप सभी दोस्तों को कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद