chamagaadar aur chaand Hindi Kids Story
चमगादर और चांद दोस्तों बहुत समय पहले एक जंगल में एक चमगादड़ रहता था जिसका नाम था एलेक्स हर चमगादर की तरह इलेक्शन रात को बहुत अच्छे से उड़ लेता था पूरी रात वह जंगल के ऊपर उड़ता और सुबह होते ही अपने गुफा में वापस चला आता एक सुबह एक चिड़िया ने पूछा एलेक्स इतनी जल्दी तुम कैसे आ गए आज कुछ खाने पीने के लिए नहीं मिला तभी एलेक्स ने जवाब दिया कि तुम हमेशा खाने पीने के बारे में ही सोच सकते हो क्या तुम्हें पता है कि मैंने आज कल क्या किया किया चिड़िया पूछती है क्या उसके बाद एलेक्स ने बोला कबूतर मेरे दोस्त मैं रात को उड़ता ही जा रहा था और फिर मैं अचानक बहुत दूर चला गया फिर मैंने महसूस किया कि यह मेरा जंगल ही नहीं है वह बहुत ही ठंडी जगह थी और एक बार के लिए तो मैं भी डर ही गया था
तभी एक बहुत बड़ी और सफेद चीज मेरे सामने आए जो हजारों बल्ब जैसी रोशनी दे रही थी तभी चिड़िया पूछती है वह क्या था तब तक इलेक्शन जगह जवाब दिया तुम्हें अभी तक समझ में नहीं आया वह चांद था कबूतर मेरे दोस्त मैं कल चांद तक घूम कर आया हूं कबूतर पूछता है सच में तुमने चांद को छुआ मैं बाकी सब को भी जा रही हूं बताने और कबूतर दौड़े-दौड़े जाती है तब तक एक खरगोश मिलता है खरगोश से बोलती है तुम्हें एक चीज पता है हमारे दोस्त चमगादड़ ने कल रात को चांद को हाथ लगाया है तभी एक आगे बढ़ती है चिड़िया तो एक गधा मिलता है गधे से भी बोलती है एलेक्स ने कल रात को चांद को हाथ लगाया है तब तक आगे कुछ बढ़ती है तो एक हाथी मिलती है हाथी से भी वह कहती है कल रात को एलेक्स चांद पर होकर आया है और जल्द ही यह सारी बातें सबको पता चल गई एलेक्स चांद को छूकर आया है
और उसके बाद अचानक जाता रहता है तभी सारे जानवर उसे देखते हैं और आज रात को लग रहा है फिर से चांद को छूकर आएगा और उसके बाद कबूतर ने पूछा की एलेक्स क्या आज भी तुम चांद को छूकर आओगे तभी एलेक्स ने जवाब दिया हां हो सकता है तभी कबूतर ने बोलती है कि देखो यह कितना बहादुर है तभी खरगोश बोलता है यह तो बहुत ही कमाल की बात है और खरगोश बोलता है एक न एक दिन मैं भी चांद पर घूम कर आऊंगा और तभी गधा बोलता है हम तो यहीं फंसे हुए हैं भाई तभी हाथी बोलता है चांद के पास जाना सबके बस की बात नहीं है एलेक्स बहुत बहादुर है तब तक एक उल्लू आता है और बोलता है तुम जानवर सभी बेवकूफ हो कोई भी चांद तक पहुंच नहीं सकता इतने अंधे मत बनो तभी कबूतर बोलती है तुम्हें किसने बुलाया है
बेवकूफ उल्लू जाओ अपने फ्रेंड पर जाकर बैठो तभी खरगोश बोलता है हां दूर रहो यहां से तुम तो हमारे चमगादड़ दोस्त से जल रहे हो और उल्लू वहां से चला जाता है कुछ दिनों बाद सभी जानवर एक महत्वपूर्ण बात करने के लिए एक सभा बुलाई और हाथी ने बोला सभी जानवरों और साथियों आज हम यहां पर एक बहुत ही बड़ा महत्वपूर्ण फैसला लेने के लिए इकट्ठा हुए हैं हमारे जंगल में भीड़ बहुत बढ़ गई है यहां पर रहने के लिए जगह बहुत ही कम बची है तभी सारे जानवर बोलते हैं आप सर बिल्कुल सही बोल रहे हैं तो हाथी बोलता है हमने एक फैसला लिया है कबूतर पूछती है कैसा फैसला आज हमारे साथ बहुत ही बहादुर चमगादड़ साथी है हमारा एलेक्स हम सभी जानते हैं एलेक्स चांद पर होकर आया है हमने सोचा है सोचा है कि आधे जानवर चांद पर घूमने जाएंगे और वहीं पर रहेंगे इससे हमारी जंगल की जनसंख्या भी कम हो जाएगी और हमारे परेशानियां भी दूर हो जाएंगे तभी एलेक्स बोलता है
हां ठीक है इससे हमारी परेशानियां दूर हो सकते हैं तभी हाथी बोलता है तो हम सभी को कैसे ले जाना है तभी चमगादड़ बोलता है यहां शायद मैं रास्ता थोड़ा तभी उल्लू बोलता है मैंने कहा था कि यह कोई चांद 1 पर घूमने नहीं गया है तभी चमगादड़ बोलता है नहीं मैं चांद पर गया हूं तो तभी उल्लू बोलता है ठीक है तो हमें ले चलो लेकिन तुम्हें उठना पड़ेगा और हम सिर्फ रात में ही जा सकते हैं क्योंकि हमें चांद पर जाना है समझ गए तभी उल्लू बोलते हैं हां हां हम समझ गए हैं बिल्कुल और सारे जानवर रात को एक जगह इकट्ठा हो जाते हैं और हाथी बोलता है लो आ गया मेरा एलेक्स सबसे बड़ा हीरो अब हमें चांद पर ले जाएगा और खरगोश बोलता है मैं तो बड़ी ही उत्साहित हूं मैंने तो पानी की बोतलें भी रख ली हैं तभी गधा बोलता है मैं और इंतजार नहीं कर सकता और उसके बाद उल्लू बोलता है चलो या लाइक्स हमें देर हो रही है रास्ता दिखाओ तभी एलेक्स बोलता है अच्छा चलो आओ मेरे पीछे आ सकते हो तो आ जाओ और यह कहकर उड़ जाते हैं
उसके बाद तभी सभी लोग कहते हैं और कितने दूर जाना होगा तुम्हारा चांद कितना दूर है तभी अचानक एलेक्स को चांद दिखाई देता है और वह और तेजी से चांद के तरफ बढ़ने लगता है तभी अचानक चांद से टकराता है और गिर जाता है तभी कबूतर बोलता है यह क्या हुआ तभी उल्लू बोलता है यह चांद नहीं है यह हैलोजन लाइट है यह अक्सर रात को जलाई जाती है मैं तो पहले ही कहा था बेवकूफ हूं कि चांद के पास एलेक्स नहीं गया है और तभी हाथी ने कहा तुम्हारे कहने का मतलब है कि यहां इंसान रहते हैं तभी उल्लू बोलता है हां हो सकता है चलो यहां से जल्दी हमें दूर चला जाना चाहिए तब तक गधा देखता है कि कोई इंसान उधर से दौड़े-दौड़े रहते होते हैं और उनके हाथ में डंडे रहते हैं तभी कबूतर बोलता है अब एलेक्स का क्या होगा तभी हाथी बोलता है अब कुछ नहीं किया जा सकता है चलो चलो भागो यहां से तक एलेक्स बोलता है अरे अरे मुझे छोड़कर मत जाओ तो दोस्तों यह कहानी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा