Billi Mausi ki Kahani
एक समय की बात है एक जंगल में ढेर सारे जानवर रहते थे उसी जानवर के बीच एक बिल्ली मौसी रहती थी बिल्ली मौसी का बात सभी जानवर बहुत ही दिल से मानते थे
एक बार बिल्ली मौसी जंगल में खाने की तलाश में निकल पड़ी तभी वह जंगल में जंगल का राजा शेर आया और दो जानवरों को उठा ले गया बिल्ली मौसी जब अपने घर पहुंचे तो सभी जानवर बिल्ली मौसी के पास पहुंच गए
और बिल्ली मौसी को सारी बात बताई बिल्ली मौसी इस बात को सुनकर बहुत डर गई तभी अगले दिन शेरखान फिर से आया और दो जानवरों को फिर से उठा ले गया बिल्ली मौसी ने सभी जानवरों को
अपने सभा में बुलाई और सभी को बताइए कि अगर जो ऐसा चलता रहा तो 1 दिन जंगल के सारे जानवर जो है खत्म हो जाएंगे उसके बाद क्या होगा हमें एक काम करना चाहिए शेर खान को बुलाकर
यह बात बताना चाहिए कि हम एक-एक जानवर रोजाना उनके गुफा में चले जाएंगे इस तरह जानवरों की कमियां नहीं होंगी बिल्ली के बातों से सभी जानवर सहमत थे बिल्ली मौसी जंगल के राजा शेर से मिलने गई
और सारी बात बताइए जंगल का राजा शेरखान खुश हुआ और बोला ठीक है मुझे मंजूर परंतु अगर जो किसी दिन कोई जानवर नहीं आया तो मैं उस दिन के बाद रोजाना सभी जानवरों को मार डालूंगा
बिल्ली मौसी बोली ऐसा कभी नहीं होगा रोजाना एक ही जानवर शेर खान के गुफा में जाने लगे तभी बिल्ली मौसी का भी दिन आ गया बिल्ली मौसी सूची मैं अगर जो शेर खान के पास जाती हूं तो शेरखान मुझे मार कर खा जाएगा
मैं यह काम करती हूं आज तो मरना ही है तो क्यों ना घूमते फिरते आराम से चलती हूं और बिल्ली मौसी बहुत ही आराम से घूमते फिरते धीरे-धीरे जा रही थी तभी शेरखान इधर भूखा तड़प रहा था दोपहर में
बिल्ली मौसी गुफा के पास पहुंचे तभी शेरखान गुस्से में बोला आज इतनी देरी कैसे हो गई तुम बोल रही हो शायद कि मेरा खाना हो तुम तभी बिल्ली मौसी ने कहा शेरखान मैं तो आपके पास आ ही रही थी
तभी अचानक एक और शेर आ गया और कहने लगा कि तुम्हें मैं खाऊंगा मैंने सारी बात बताई फिर भी वह मुझे आने नहीं दे रहा था बच बचा कर आई हूं तभी शेरखान को गुस्सा आया कहा चलो मुझे
उस शेर के पास ले चलो तभी बिल्ली मौसी एक कुएं के पास शेरखान को लेकर गई और शेरखान को बोली इसी कुए के अंदर है शेरखान जब कुए के अंदर झांका तो उसे अपनी परछाई दिखाई दिए
शेरखान कस के डहर लगाई तभी कुएं में आवाज गूंज पड़ा शेरखान तुरंत कुएं में कूद गया और कुएं में डूबकर शेर खान मर गया बिल्ली मौसी जब अपने जंगल वापस लौटे तो सभी जानवर चकित रह गए
कि यह जिंदा कैसे चली आई तभी बिल्ली मौसी ने सभी जानवरों को पूरी बात बताइए सभी जानवर इस बात को सुनकर बहुत खुश हुए और बिल्ली मौसी को जंगल का राजा बना दिए
तो कैसी लगी स्टोरी दोस्तों हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा आप सभी दोस्तों को अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद