lalchi Halwai ki kahani

By | August 1, 2019

lalchi Halwai ki kahani

lalchi Halwai ki kahani

lalchi Halwai ki kahani

एक गांव में एक हलवाई रहता था वह हलवाई अपने मिठाइयों से लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर देता था क्योंकि उसकी मिठाई इतनी अच्छी थी

कि लोग अगर जो उस बाजार से गुजरते हैं तो उसकी मिठाई खाए बगैर नहीं जाते हैं परंतु हलवाई इस बात से नाराज रहता था क्योंकि रोज उसकी मिठाई

खत्म हो जाती थी और काफी ग्राहक लौट के भी चले जाते थे हलवाई अगले दिन से और ज्यादा मिठाई बनाने लगा परंतु वह भी मिठाई खत्म हो जाता उसकी

कमाई भी बहुत ज्यादा होती फिर भी हलवाई खुश नहीं रहता था हलवाई के मन में यही रहता था कि आज मेरा ग्राहक लौट के चला गया है यह सोचकर हलवाई

मिलावट करना स्टार्ट कर दिया मिलावटी मिठाई बनाने के कारण से बहुत लोग बीमार पड़ गए जिससे हलवाई का बिक्री भी अब धीरे-धीरे कम पड़ने लगा हलवाई

सोचने लगा अरे यार पहले तो मेरे दुकान की मिठाई खाई बेगा लोग नहीं जाते परंतु आजकल लोग आते ही नहीं ऐसा क्यों बहुत देर तक मिठाईवाला सोचता

रहा यह बात पर और मिठाई वाले को अपनी गलती का एहसास हुआ परंतु गलती इतना ज्यादा हो गया था कि अब उसे सुधार कर भी कोई फायदा नहीं था

क्योंकि अब उसके दुकान पर कोई भी मिठाई खाने नहीं आता था तो दोस्तों इसीलिए कहते हैं लालच बहुत बुरी चीज होती है हम जितना मेहनत करेंगे उतना ही

हमें फल मिलता है अगर जो हम यह सोचे कि कम मेहनत करके ज्यादा फल प्राप्त करने के लिए तो ऐसा कभी नहीं होता है हम यह हमेशा सोचते हैं कि

भगवान हमें देते नहीं परंतु हम यह नहीं सोचते कि भगवान तो देने के लिए तैयार हैं हम मेहनत करते नहीं बिना मेहनत किए दोस्तों दुनिया में कुछ नहीं

मिलता इसीलिए कभी भी मेहनत के बलबूते हर एक चीज खड़ा करना चाहिए कभी भी दूसरे पर निर्भर नहीं रहना चाहिए कभी भी अपने काम को बहुत ही

लगन और ईमानदारी के साथ करना चाहिए तो कैसी लगी है कहानी दोस्तों हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा आप सभी दोस्तों को अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *