small children story in hindi जैसी करनी वैसी भरनी
एक जंगल था जिसमें बहुत सारे जानवर रहते थे उस जंगल में एक शेर रहा करता था जो उस जंगल का राजा था और उसी जंगल में एक कोयल भी रहती थी 1 दिन कोयल पेड़ की डाल पर बैठकर अपने सुरीली आवाज में गाने लगी और कोयल की गाना सुनकर सारे जानवर बहुत खुश हो जाते थे और कहते थे यह बहुत ही सुरीली है small children story in hindi
इसके गाने का जवाब नहीं लेकिन वहीं पर कुछ पंछी थे जो उसे जला करते थे और सोचते थे दिन पर दिन यह कोयल तो लोगों की नजर में आने लगी है इससे तो हम लोग का भाव कम हो जाएगा और हम लोग को तो कोई पूछेगा भी नहीं यह सोचकर सारे पंछी एक सभा बुलाई और सभा में बोला कि क्यों ना हम इस कोयल को इस जंगल से भगा दें small children story in hindi
तभी सारे पंछी इस बात को सुनकर बोले हां यह सही रहेगा और सारे पंछी मिलकर उस कोयल को उस जंगल से भगा दिए तभी अचानक अगले दिन कोयल की गाने की आवाज सुनने के लिए सारे जानवर जो है बेकाबू थे लेकिन कोयल उस दिन गाना नहीं गई अब सबको बोरिंग लग रहा था कि करे तो करे क्या तभी जानवर एक दूसरे को मारने लगे अपने मनोरंजन के लिए और पंछी जो बड़े थे वह छोटे पक्षियों को मारने लगे तभी जैसे ही मार झगड़ा खत्म हुआ तो जियो जो पंछी घायल हुए थे
उनके मन में सिर्फ एक ही ख्याल आ रहा था की कसम आज के डेट में कोयल को नहीं भगाया होता तो आज हमारे ऊपर यह भारी मुसीबत नहीं आता तो इसीलिए कहते हैं दोस्तों लाइफ में मनोरंजन भी बहुत जरूरी होता है क्योंकि मनोरंजन एक ऐसी चीज होती है जो आदमी की थकान को दूर कर देता है तो कैसी लगी कहानी दोस्तों कमेंट करके जरूर बताइएगा धन्यवाद