short stories for kids in hindi

By | April 21, 2019

short stories for kids in hindi

एक समय की बात है एक गांव में एक बहुत ही गरीब आदमी रहता था वह इतना गरीब था कि उसे भी वक्त पर खाना नहीं मिलता था वह अपने जिंदगी पर बहुत परेशान था short stories for kids in hindi

परंतु करता भी तो क्या एक दिन जंगल की तरफ निकल पड़ा और कुछ दूर जाने के बाद उसकी मुलाकात एक ऋषि मुनि से हुई ऋषि मुनि को अपनी सारी बात बताई short stories for kids in hindi

तब ऋषि मुनि ने बोला तुम यहां से पूरब दिशा में चले जाओ वहां पर काफी जमीन है उसमें तुम खेती करो तुम्हें उससे कुछ प्रॉफिट होगा उसके कहने के मुताबिक

राम वहां से चला गया वहां जाने के बाद उसने देखा की बहुत सारी जमीन थी उस में फसल उगाने की तैयारी करने लगा सारे फसल रोपने के बाद वह वहां पर

एक अपना छोटा सा घर बना लिया फसल कुछ दिन बाद बहुत ही ज्यादा हुआ उसे मंडी में ले जाकर बेच दिया जिससे उसके पास काफी पैसे आए ऐसे ही करते करते हैं

राम एक दिन बहुत ही अमीर आदमी बन गया राम के मन में और भी ज्यादा लालच पड़ने लगा और उसने काम करना कम कर दिया और वह सोचने लगा कि मैं

अब मजदूरों से यह काम कर आऊंगा क्योंकि मेरे पास बहुत पैसे हैं मजदूर दिन रात काम करते हैं उन्हें टाइम से पैसा भी नहीं देता मजदूरी से परेशान होकर वहां से नौकरी छोड़ कर चले गए

राम के फसल अब धीरे-धीरे बर्बाद होने लगी थी राम को अब समझ में नहीं आ रहा था कि वह क्या करें तभी अचानक वहां पर वही ऋषि मुनि घूमते हुए पहुंचे तभी

राम ऋषि मुनि के पैरों पर गिर गया और कहने लगा मुझे कुछ प्रॉफिट नहीं हो रहा है तभी उस ऋषि मुनि ने कहा कि तुम अपने अंदर का घमंड हटा दो तो तुम्हें फिर से प्रॉफिट होने लगेगा

और राम को सारी बातें समझ में आ गई उसने फिर से काम करना शुरू कर दिया जिससे उसे फिर से प्रॉफिट होना स्टार्ट हो गया तो इसीलिए कहते हैं दोस्तों कभी

हमें आलस नहीं करना चाहिए हमें डटकर मेहनत करना चाहिए तभी हमें सफलता मिलेगी अन्यथा हम बिस्तर पर सो कर यह सोचे कि हम करोड़पति बन जाए तो कभी नहीं बन सकते हैं

आशा करता हूं यह पोस्ट आपको बहुत अच्छा लगा होगा कृपया अपना राय कमेंट में जरूर बताएं आप सभी दोस्तों को अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *