New Moral Stories in Hindi
एक समय की बात है एक गांव में एक बहुत ही गरीब किसान रहता था जो दिन रात मेहनत करता था परंतु तब पर भी अपने परिवार का पेट ठीक से नहीं भर पाता था New Moral Stories in Hindi
वहीं पर बगल में एक बिजनेसमैन रहता था जो किसान से कम मेहनत करने के बावजूद भी अपनी जिंदगी अय्याशी में जीता था किसान इस बात से बहुत परेशान रहता था New Moral Stories in Hindi
सोचता था है भगवान मेरे नसीब में कब लिखा होगा कि मैं भी आराम करूंगा तभी बगल से एक महात्मा गुजर रहे थे महात्मा ने कहा बेटा तुम चिंता मत करो तुम्हारा आराम इस खेत में ही है
तुम ही हो जो आज के दिन सभी लोग आराम कर रहे हैं अगर जो तुम खेती करना छोड़ दोगे तो लोग क्या खाएंगे किसान को अपनी बात समझ में आई और किसान दिन रात मेहनत करने लगा
जिससे वह अपने परिवार का पेट अब ठीक से पाल सकता है किसान का बेटा भी कुछ दिन बाद बड़ा हो गया और वह किसानी में लग गया ठंडी या garmi या बरसात कभी नहीं
थकने वाले वह होते हैं किसान कहते हैं दोस्तों यह दुनिया सिर्फ दो लोगों की बदौलत चलती है एक हमारे देश के जवान और एक हमारे देश के किसान
किसान अगर जो अपना की किसानी करना छोड़ दे तो हम ज्यादा दिन जीवित नहीं रह सकते हैं उसी तरह जवान अगर जो बॉर्डर पर नौकरी करना छोड़ दे तो
हम दूसरे देश के गुलाम बन जाएंगे कैसी लगी है हमारी स्टोरी दोस्तों आप हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा आप सभी दोस्तों को अपना कीमती
समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद हां दोस्तों एक जरूरी सूचना हमारे वेबसाइट पर एक छोटा सा लाल कलर का घंटी दिखाई देता होगा उस पर क्लिक करके
उस नोटिफिकेशन को अलाव कर लें ताकि हम जब भी कोई नया पोस्ट डालें तो आप तक नोटिफिकेशन के माध्यम से पहुंच जाएं धन्यवाद