motivational story
एक गरीब लड़के की है कहानी
यह कहानी एक गरीब लड़के की है कहानी के लिए तो वह एक अमीर खानदान का था लेकिन फिर भी वह बहुत गरीब था क्योंकि उसे कोई भी मानता नहीं था उस लड़के को पढ़ाई में भी मन नहीं लगता था एक दिन उसने डिसाइड किया मैं एक बड़ा आदमी बनूंगा मगर कैसे मैं तो पढ़ा लिखा भी नहीं हूं motivational story
तब उसने वह कर दिखाया जो आज तक किसी ने कर नहीं पाया था उसने सबसे पहले यह देखा हमारे एरिया में कौन सी चीज की दुकान नहीं है क्योंकि उस लड़के के एरिया में बहुत ही फेमस मार्केट था जिसमें सारे चीज की तो दुकान थी लेकिन एक चीज का दुकान नहीं था बढ़िया सा सलून उसने motivational story
कुछ लड़के लोगों को बुलाया और एक बड़ा सा सलून खोल दिया जिस सलून में उसने एयर कंडीशन भी लगवाया पहले तो कम कस्टमर आए धीरे धीरे आस-पास के लड़को लोगों को पता चला यहां बहुत ही फेमस सलून है सभी लड़कों ने वहां पर जाना स्टार्ट कर दिया और अपना हेयरस्टाइल कटवाना अपनी दाढ़ी बनवाना सैलून काफी दिनों तक चला लेकिन कहते हैं
ना दोस्तों की कॉपी करने के लिए बहुत लोग तैयार रहते हैं उसके जस्ट बगल में एक और सैलून खुला उसमें भी एयर कंडीशन था लेकिन फिर भी बगल वाले सलून पर इतने लोग नहीं जाते थे जितने कि उस सलून में जाते थे और उसकी इनकम बहुत ही बढ़ने लगे मैंने भी यही सोचा आखिर में बगल में भी सलून में सारी सुविधाएं लेबल हैं
फिर अचानक इस दुकान पर इतना भीड़ क्यों लगा रहता है तब जो मुझे पता चला वह होश उड़ाने वाला था अगल बगल के पोस्टर से पता चला जिस लड़के ने सलून को पहली बार खोला है उसके पास कोई डिग्री तो नहीं है लेकिन व्यवहार बहुत ज्यादा है वह हर एक इंसान से मीठा मीठा बोलता इसीलिए उसके सलून पर सबसे ज्यादा भीड़ रहती है
और बगल के सलून में इतनी मिठास नहीं है जिसके कारण से एक बार जो वहां जाता है वह दोबारा कभी नहीं सोचता कि मैं उस सलून में जाऊंगा तो दोस्तों यह थी एक छोटी सी मोटिवेशनल स्टोरी इससे क्या सीखा अपने आप जरूर बताइएगा आज के डेट में जिस लड़के की मैं बात कर रहा हूं
वह बहुत ही अमीर हो चुका है आज के डेट में उसके तो पेट्रोल पंप एटा पादने वाला चिमनी यह सारी चीजें लेबल है तो अपना कीमती समय देने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद