Motivational Stories For Sales Team
यह कहानी एक छोटे से गांव में रहने वाले लड़के की है वह कैसे बना करोड़पति उसकी पूरी कहानी सुनने के बाद मैं आशा करता हूं कि आपके Motivational Stories For Sales Team
अंदर भी एक जुनून सवार हो जाएगा यह बात तब की है जब वह 17 साल का था उसे एक जॉब लगी जिस में उसे 8 घंटे की ₹90 मिलते थे यह बात कोई ज्यादा पुरानी
नहीं बल्कि सन 2011 की है वह लड़का रेणुकूट में एक ठेकेदारी से जॉब करता था रहने वाला कुशीनगर का था नाम छोटू था उसे जॉब करने का कोई शौक नहीं था
परंतु करता भी तो क्या वह बिल्कुल अकेला हो चुका था क्योंकि उसके पिताजी की मृत्यु हो गई थी बड़े भैया का बीटेक फाइनल ईयर था उसने डिसाइड किया
कि मुझे कुछ भी करके इस जॉब को करना ही होगा धीरे धीरे 2 साल गुजर जाता है परंतु 24 घंटे सिर्फ दिमाग में यही सोचता रहता है कि मेरी जिंदगी
का क्या होगा मैं ज्यादा पढ़ा लिखा भी नहीं हूं तभी उसके मन में एक विचार आया और उसने सोचा कि क्यों ना मैं कॉन्टेक्टर बन जाऊं अपने 21 साल की
उम्र में मासूम सा दिखने वाला छोटू एक कांट्रेक्टर बन गया और अपने दोस्तों के साथ कोंटेक्ट चलाने लगा उसके दोस्त जितने भी थे वह एक मजदूर के रूप में थे
और वहीं पर छोटू एक कॉन्टेक्टर के रूप में था दोस्त उसकी काफी मदद की है और ऐसे दोस्तों कि मैं भी सेल्यूट करता हूं धीरे धीरे काफी तेजी से काम बढ़ने लगा
और छोटू को कुछ फायदे होने लगे इस तरीके से देखते देखते छोटू आज के डेट में एक रहिस आदमी बन चुका है परंतु उसकी सोच आज भी अपने दोस्तों
पर और अपने दोस्तों के साथ सोना बैठना उसे बहुत ही अच्छा लगता है कहते हैं ना दोस्तों आदमी कितना भी अमीर हो जाए परंतु उसकी सोच पहले जैसी ही होनी चाहिए
तभी वह और भी आगे बढ़ने में सफलताएं मिलती है उसके दोस्त और बाकी मजदूर यह सोचते हैं कितने बड़े आदमी होने के बावजूद भी यह हमारे साथ सोते हैं
इससे उन्हें बढ़ावा भी मिलता है और इससे उनकी कामों में सफलताएं भी मिलती हैं तो कैसी लगी स्टोरी दोस्तों हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा
आपको अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद और हमारे तरफ से उन सारे दोस्तों को बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने छोटू को सपोर्ट किया