love story
दुनिया में बहुत सारे प्यार करने वाले देखें पर मेरे दोस्त के बाद मेरा दोस्त एक लड़की से बहुत प्यार करता था जिसकी आज मैं पूरी कहानी आप लोगों के साथ शेयर करने जा रहा हूं मुझे यकीन है की इस कहानी को सुनने के बाद आप यह समझ जाएंगे किस सबसे बड़ा आशिक कौन होता है love story
और अपने गम को सबसे ज्यादा कौन छुपा भाता है लड़का या लड़की तो चलिए हम आपको पूरी कहानी सुनाते हैं यह कहानी है सन 2017 के मेरा दोस्त हमेशा खुश रहने वाला इंसान था उसे दुनिया से कोई शिकायत नहीं थे और ना ही उसे कभी पैसों की कमी थी क्योंकि उसका एक अंदाज मुझे बहुत पसंद आता था वह अंदाज था love story
कि वह एक ही बात कहता था कि कभी भी मैं पैसे के पीछे नहीं भागता हूं बल्कि पैसे को अपने पीछे भाग आता हूं और आप वास्तव में उसकी लाइफ ऐसी थी वह एक जगह अपने दोस्त के शादी में गया हुआ था वहां पर एक लड़की से मुलाकात हुई लड़की काफी हंसमुख थी और लड़का भी हंसमुख था love story
दोनों को पता ही नहीं चला कि प्यार कब हो गया एक दूसरे से दोनों प्यार करने लगे कुछ दिन बाद लड़के को डाउट हुआ की यह मेरे अलावा कहीं और भी तो बात नहीं करती है ऐसा सिर्फ उसका डाउट था दिल उसकी मंजूरी नहीं दे रही थी तभी वह अपने मन को संभालते हुए फोन करके पूछ लिया लेकिन ऐसी कोई बात नहीं थी
कुछ दिन बाद इसका खुलासा हो गया उसे पता चला कि कोई लड़का उससे फोन करके बात करता है लेकिन वह लड़की उसको पसंद नहीं करते थी वह सिर्फ रिलेशन समझ कर बात करते थी और हैरानी की बात तो यह है कि अचानक एक दिन वह लड़का मेरे दोस्त के पास फोन कर देता है उससे कुछ सवाल पूछता है
क्या तुम इस लड़की से प्यार करते हो क्या तुम इससे रोज बात करते हो इतना कहकर वह लड़का फोन रख देता है लेकिन मेरे दोस्त को बुरा बिल्कुल भी नहीं लगता है वह सोचता है कोई बात नहीं यार सबकी लाइफ में थोड़ी सी परेशानियां आती हैं हमारी भी सही फिर अचानक एक दूसरे से कुछ महीने के लिए बिछड़ जाते हैं
ना तो उनकी फोन पर बात हो पाती है और ना ही एक दूसरे से बात करना चाहते हैं फिर अचानक एक और शादी आती है और उस शादी में फिर से उन दोनों की मुलाकात हो जाती है यह सिलसिला चलता ही रहता है और लड़का बताने ही वाला रहता है कि मेरी शादी तय हो गई है तभी अचानक उस लड़की को पता चल जाता है
इस बात का फिर दोस्त उस लड़की को समझाते हुए बोलते हैं यार तुम अगर जो मुझ से 3 महीना नहीं बिछड़ी होते तो इतना कुछ नहीं बदला होता मैं तो यह सोच कर हां कर दिया घर में कि तुम मेरे लाइफ में अब कभी लौट के नहीं आओगे फिर उस लड़की ने जो कहा वह तो पूरा दिमाग हिलाने वाला था उस लड़की ने
कहा क्या तुम्हारी जिससे शादी हो रही है उससे मैं बात कर सकती हूं लड़का या नहीं मेरा दोस्त इस बात से तैयार हो गया और उससे बात करा दिया फोन करके लेकिन आज तक मेरा दोस्त यह नहीं समझ पाया वास्तव में वह लड़की मुझे भूल कैसे गए आज भी उसके याद में रहता है लेकिन कहते हैं ना दोस्तों दिल की बात किसी को बताओ तो मजाक ही लगता है
तो कैसी लगी हमारी कहानी कमेंट करके जरूर बताइएगा धन्यवाद और नेक्स्ट में हम आपको अपनी ओरिजिनल लव स्टोरी बताएंगे