kahani in hindi for child | चूहा और शेर

By | October 2, 2018

kahani in hindi for child चूहा और शेर

एक जंगल में एक शेर रहता था जो जंगल का राजा था उसी जंगल में एक चूहा भी रहता था जो काफी शरारती था उसे नए-नए जगह पर खेलना बहुत पसंद था वह 1 दिन खेलते खेलते शेर की गुफा के पास चला गया और वहां शेर के ऊपर चढ़कर खेलने लगा कभी उसके कमर पर कभी उसके नाक पर कभी उसके मुंह पर कभी उसके पैर पर ऐसे कर करके खेलना स्टार्ट कर दिया तभी अचानक शेर की नींद टूट गई और शेर सोचने लगा यह कौन है जो मेरे कमर पर बैठा हुआ है kahani in hindi for child

तभी उसे अपने पंजों से पकड़ लेता है पकड़ने के बाद देखता है कि एक छोटा सा चूहा वह बहुत क्रोधित होता है और कहता है तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरे शरीर पर चढ़ के खेलने की तभी डरा हुआ चूहा माफी मांगने लगता है और कहने लगता है महाराज मुझे माफ कर दीजिए आइंदा से ऐसी गलती कभी नहीं होगी तभी शेर बोलता है kahani in hindi for child

मैं तुझे माफ करके कोई जो छोड़ भी देता हूं तो तू अपने दोस्तों से जाकर कहेगा कि मैंने शेर के ऊपर चढ़ के खेला है और इससे मेरी बदनामी होगी और मेरा इज्जत भी नहीं करेगा कोई कभी चूहा बोलता है इस बार छोड़ दीजिए महाराज आइंदा से कभी गलती नहीं होगी चूहा बहुत गिर जाता है लेकिन फिर भी शेर छोड़ने के लिए तैयार नहीं होता है

तभी चूहा कहता है महाराज आज मुझे छोड़ दीजिए मैं आपके बहुत काम आ सकता हूं तभी हंसते हुए शेर बोला तू छोटा सा चूहा मेरा क्या काम आएगा मैं जंगल का राजा हूं तभी शेर हंसते हुए इस बात को भी बोला ठीक है जा तू बहादुर है इसलिए मैं तुझे छोड़ रहा हूं और यह कहकर चूहे को छोड़ दिया और चूहा वहां से भाग निकला तभी अचानक कुछ महीने के बाद शेर जंगल में घूमता रहता है तभी एक जाल में फंस जाता है और सोचने लगता है

कि अब मैं क्या करूं मैं तो जाल में फंस गया हूं अब मुझे शिकारी आकर मुझे चिड़ियाघर में लेकर जाएगा और वह जोर-जोर से शेर चिल्लाने लगता है तभी उस चूहे के पास आवाज जाती है और चूहा दौड़े दौड़े आता है चूहा देख शेर को बहुत ही आश्चर्य जाता है कि महाराज इस जाल में कैसे फंस गया चूहा फटा जाल को काटता है

और शेर को बाहर निकाल देता है जिससे शेर की जान बच जाती है चिड़िया घर जाने से और तभी चूहा कहता है महाराज मुझे पहचान रहे हैं शेर बोलता है नहीं मैं नहीं पहचान रहा हूं तभी बोलता है महाराज मैं वही हूं जो आपके शरीर पर एक दिन चढ़ के खेल रहा था और आपने मेरी जान को बख्शा था तो इसीलिए कहते हैं दोस्तों कोई जरूरी नहीं है

कि छोटा इंसान है तो काम नहीं कर सकता है वह कामों को कर सकता है जो आप कभी कामना भी नहीं किए होंगे तो इसीलिए कहते हैं दोस्तों छोटा बड़ा कुछ नहीं होता है सबसे बड़ी दिमाग होता है और किस इंसान का दिमाग कितना चलता है इसका अंदाजा लगाना बहुत ही मुश्किल है तो कैसे लगे कहानी दोस्तों कमेंट करके जरूर बताइएगा धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *