moral stories in hindi
एक समय की बात है एक गांव में एक बहुत ही अमीर सेठ रहता था उसकी 2 बेटियां थी जो दोनों जुड़वा थी परंतु एक बहुत ही खूबसूरत थी और दूसरी बदसूरत थी moral stories in hindi
एक बेटी का नाम था पायल और दूसरी बेटी का नाम था बिंदिया पायल हमेशा घमंड करती थी उसे घमंड था अपनी खूबसूरती पर परंतु बिदिया बहुत ही समझदार थी moral stories in hindi
एक दिन पायल और बिंदिया का 21 साल का जन्मदिन मनाया गया जिसमें बहुत ही रहिस रहिस राजकुमार आए हुए थे एक राज कुमार बहुत ही खूबसूरत था moral stories in hindi
उसके तरफ पायल बहुत गौर से देख रहे थे और उसके तरफ बिंदिया भी देख रही थी पायल ने कहा तुम उसके तरफ मत देखो क्योंकि वह तुम्हें पसंद नहीं करेगा बिंदिया ने
कहा ऐसा क्यों पायल ने कहा तुम्हें पता होना चाहिए कि तुम एक बदसूरत लड़की हो बिंदिया निराश होकर जंगल की तरफ चलने लगी तभी उसे
एक महात्मा दिखाई दिए महात्मा ने कहा बच्ची तुम इस जंगल के तरफ कहां जा रही हो यह जंगल बहुत खतरनाक है बिंदिया ने अपनी सारी बात बताइए महात्मा ने कहा ठीक है
तुम जा सकती हो लेकिन अपना कोई भी काम इमानदारी से करना बिंदिया जब थोड़ी दूर आगे बढ़ी तो एक खरगोश दिखाई दिया जो खरगोश 1 जाल में कैद था
बिंदिया ने उसे जाल से आजाद किया और खरगोश खुशी खुशी वहां से चला गया थोड़ी दूर आगे बिंदिया गई तो उसे एक गाय दिखाई दे जो एक जाल में फंसी हुई थी
बिंदिया ने उसे भी आजाद किया और गाय वहां से खुशी-खुशी चली गई थोड़ी दूर आगे गई तो उसे एक पेड़ दिखाई दिया जो बिल्कुल सूखा हुआ था बिंदिया ने सोचा मैं इस पेड़ को अगर जो पानी देती हूं
तो शायद कुछ दिन में हरा भरा हो जाएगा बिंदिया वहां पर एक मटका था उसे उठाया और नदी में से पानी भर कर उस पेड़ के जड़ पर गिर आने लगी तभी
अचानक थोड़ी देर में ही वह पेड़ हरा भरा हो गया बिंदिया उस पेड़ को देखकर आश्चर्य हो गई तभी पेड़ बोला तुम बहुत ही दयालु हो और तुम दूसरे का देखभाल भी बहुत
अच्छे से करती हो इसलिए तुम हमेशा खुश रहोगी तुम्हें मैं आज एक तोहफा देता हूं जिस नदी से तुम पानी भरकर लाकर मेरे जड़ पर गिराई हो उसी नदी
में जाकर नहा कर आओ बिंदिया उस नदी में नहाने गई और नहाकर बाहर निकली परंतु बिंदिया को यह पता नहीं था कि वो अब बहुत ही खूबसूरत हो चुकी थी
जब अपने घर लौट कर आए तो उसे देखकर सभी लोग आश्चर्य हो गए क्योंकि बिंदिया बहुत ही खूबसूरत हो चुकी थी जिसको देखकर उसकी बहन पायल को जलन होने लगी और
पायल बिंदिया से पूरी बात पूछी बिंदिया ने पायल को सारी बात बताई पायल के मन में लालच आ गया और पायल भी उस जंगल की तरफ आगे बढ़ी
उसे वह महात्मा दिखाई दिए परंतु महात्मा से बिना मिले वह जंगल में जाने लगी जो जो घटना बिंदिया के साथ हुआ था वही वही घटना पायल के साथ भी
हो रहा था परंतु पायल उसे नजरअंदाज करते हुए आगे बढ़ने लगी और उसे वह खूबसूरती नहीं मिल पाई तो इसीलिए कहते हैं दोस्तों कि दिल साफ हो
तो आदमी खूबसूरत होता है जरूरी नहीं है कि आप सांवले हैं या गोरे हैं आपका मन साफ होना चाहिए अगर जो आपका मन साफ है तो आप बहुत ही खूबसूरत और स्मार्ट लड़के हैं
तो दोस्तों कैसी लगी है कहानी हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा आप सभी को अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद