hindi story for kids in hindi
एक जंगल में एक लोमड़ी रहती थी जो बहुत ही घमंडी थे वह हर जानवरों को परेशान करती रहती थी 1 दिन अचानक उसने हंस को परेशान करने के लिए ठान ली और उसके घर गई और उसे दावत पर बुलाई बताए हुए समय पर हंस वहां पहुंच गया तभी वहां लोमड़ी दो प्लेट में खिलाई जो प्लेट एकदम चिपका हुआ था hindi story for kids in hindi
और लोमड़ी ने तो अपने जीभ से खीर खा ली परंतु हंस का सोच लंबा होने के कारण से वह प्लेट पर रखे हुए शेर को नहीं खा पाया तभी हंस ने सोच लिया बस कुछ नहीं यह लोमड़ी मुझे बेवकूफ बना रही है और मेरा मजा ले रही है मुझे भी इसे मजा सिखाना चाहिए यह सोच कर हंस वहां से निराश होकर अपने घर चला आया फिर कुछ दिन बाद लोमड़ी को हंस अपने घर दावत पर बुलाया hindi story for kids in hindi
और एक बड़े से सुराही में खीरी डाल दें जिससे हम सपना चो संदर डालकर खीर का आनंद ले पाया वहीं लोमड़ी उस चीज को नहीं खा पाए तब उस लोमड़ी को अपनी पुरानी बातों का ध्यान आया उसने सोचा मैंने गलत किया इसीलिए मेरे साथ भी गलत हो रहा है तो इसीलिए कहते हैं दोस्तों कभी किसी को परेशान नहीं करना चाहिए जैसे सपोज कीजिए
आप क्लास में जाते हैं जो आपसे कम पढ़ने में तेज लड़का होता है उसका मजाक उड़ाते हैं परंतु आपको किसी का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए वरना इससे आप बहुत भारी मुसीबत में भी पढ़ सकते हैं तो कैसी लगी कहानी हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद
akbar birbal short stories in hindi