good story in hindi
इस कहानी से अब बहुत कुछ सीख सकते हैं एक अच्छा इंसान बन सकते हैं
दोस्तों अगर जो आपको कोई भी कुछ भी कहे तो आप उसका रिप्लाई मुस्कुरा कर जरूर दें इसलिए नहीं कि वह इंसान अच्छा है इसलिए कि आप उससे बहुत अच्छे हैं good story in hindi
सामने वाला व्यक्ति का व्यक्तिगत खराब है तो क्या आप भी खराब बन जाएंगे बिल्कुल नहीं एक बार ऐसे ही होता है दोस्तों एक आदमी रोजाना घूमने जाता सुबह सुबह यानी टहलने वह इंसान एक आदमी को हमेशा नमस्कार करता और उसके हाल-चाल को पूछता और वह बदले में उसे गाली देता कि साला डेली मेरे को परेशान करता है मुझे नमस्कार करता है यानी मुझे नमस्कार करता है और एक आदमी वहीं से रोजाना देखता है कि यह जो व्यक्ति है रोज सवेरे घूमने आता है good story in hindi
और जो भी मिलता है उसे मुस्कुरा कर नमस्कार ई करते हुए उसका हालचाल पूछते हुए निकल जाता है और एक आदमी जो है उसे रोजाना गाली देता है आखिर में ऐसा क्यों उसने देखते देखते काफी समय गुजर गए उस इंसान ने जो गाली सुन कर परेशान हो गया था उस आदमी ने उस आदमी को रोका और पूछा अरे भाई मुझे यह बताओ तुम्हें यह रोजाना गाली देता है तुम इसे रोजाना नमस्कार करते हो क्या तुम्हें गुस्सा नहीं आता तुम ही से डरते हो क्या वजूद डरते हो
तो मैं तुम्हारे साथ हूं चलो मिलकर स्कूल मजा सिखाते हैं तभी वह इंसान कहता है नहीं दोस्त मैं किसी से नहीं डरता अगर जो वह मेरी आदतों को नहीं सीख सकता तो मैं उसकी आदतों को क्यों सीखो जैसे सपोज करिए दोस्त हम इंसान एक ऐसा है जो अपना रिमोट कंट्रोल दूसरे के हाथ में दे देते हैं अब आप कहेंगे
यह कैसे वह ऐसे कि जब सामने वाला व्यक्ति हमें गाली देता है तो हम भी उसे रिप्लाई देना स्टार्ट कर देते हैं लेकिन अगर जो हम रिप्लाई ना दे तो खुद पर खुद चुप हो जाएगा क्योंकि उसको रिप्लाई तो मिलेगा ही नहीं आप उसे मुस्कुरा दीजिए अब आप कहेंगे यार रिमोट कंट्रोल वापस कैसे लेंगे तो उसके लिए भी तरीका है दोस्तों जैसे सपोर्ट कीजिए आपको कोई गिफ्ट देता है आप उस गिफ्ट को नहीं लेते हैं वापस कर देते हैं तो क्या वह गिफ्ट आपके पास रहेगा नहीं रहेगा
उसी तरह सेम टू सेम अगर कोई आपको घर में जैसे बीवी आपको सुना है या आप उसको कुछ सुना रहे हैं दोनों तरफ भड़काऊ बातें चल रही हैं तो उस समय दोनों का रिप्लाई सेम हो जाता है जैसे वह कुछ बोले आप कुछ बोले इससे झगड़ा पढ़ना स्टार्ट हो जाता है जो कि माइंड का एक टेंशन हो जाता है तो दोस्तों अपना रिमोट कंट्रोल कभी किसी को मत दीजिए आपको अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद