top any short story in hindi
एक गांव में एक पुलिस वाला रहता था वह बहुत ही बदमाश किस्म का आदमी था वह पुलिस वाला सभी से घूस लेता था वहां से जो भी गाड़ी निकलती गाड़ी वाले से
भी पैसे लेता वहां पर ठेले लगाने वालों पैसा लेता वहां पर हफ्ता वसूली करता था एक बार उसी रास्ते से एक ट्रक निकली जा रही थी ट्रक वाले को पुलिस
वाले ने रोका और बोला चलो गाड़ी का लाइसेंस दिखाओ ट्रक ड्राइवर ने अपनी पूरी पेपर दिखाइए और बोला साहब मेरे पास परमिट भी है इंसुरेंस भी है गाड़ी
का कागज भी है तो मैं आपको भूख क्यों दूं पुलिसवाला बोला तुम मुझे मत सिखाओ तुम्हें देना है या नहीं देना है नहीं देना है तो यह कह कर अभी चालान मार
दूंगा तुम्हारा कि तुम पी के गाड़ी चला रहे हो ड्राइवर बेचारा घबरा गया और ₹1000 दे दिया उसी गांव में एक रामू नाम का लड़का रहता था जो बहुत ही मेहनती था
कुछ समय पहले वह किसानी करता था लेकिन अब किसानी छोड़कर मेहनत मजदूरी करता था मेहनत मजदूरी करना भी छोड़ कर अब वह एक गोल गप्पे का ठेला लगाता था
पुलिसवाला वहां से जब गुजरा तो गोलगप्पे वाले से बोला है रामू तूने हफ्ता देने से मना कर दिया है तभी रामू उसके पास गया और पुलिस वाले से बोला साहब मैंने इसकी
परमिशन ले ली हुई है मैं टैक्स भी टाइम से जमा करता हूं फिर मैं हफ्ता क्यों दूं तभी पुलिस वाले ने कहा तो मेरे को सिखा रहा है बहुत पछताएगा और पुलिस वाला वहां से
चला गया अगले दिन पुलिस वाले उसके ठेले उठाकर लेकर चले गए और पुलिस वाला बोला यहां पर बैंक में चोरी हुई है यह तेरे नाम पर दर्ज है इस तरह गानों को कुछ दिन जेल में रहना
पड़ा जब जेल से बाहर निकला तो अपने बीवी बच्चों को लेकर दूसरे जगह जाने लगा और दूसरी जगह जाकर शिफ्ट हो गया तो कैसे लगे यह कहानी दोस्तों हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा आपको अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद