सोने का अंडा देने वाली मुर्गी Hindi Kids Story

By | September 2, 2018

सोने का अंडा देने वाली मुर्गी Hindi Kids Story

एक आदमी मुर्गी पाल कर अपनी रोजी रोटी चलाता था वह आदमी अपने मुर्गियों का बहुत ज्यादा ख्याल रखता था सब में से एक मुर्गी उससे बहुत प्यारी थी इसीलिए वह उसका कुछ ज्यादा ही ख्याल रखता था उसका एक मुर्गी फार्म था हर दिन की तरह वह आज भी अपने फार्म पर आया लेकिन मुर्गी के दिए हुए अंडे को देखकर चौंक गया और कहने लगा यह क्या है यह तो सोने का अंडा है और कहने लगा यह मेरी तो किस्मत खुल गई मैं तो अमीर हो गया चलो घर जाकर मजे करता हूं सोने का अंडा मिलते हैं

अपने घर में जरूरत की चीजें लेने लगा हर रोज सोने के अंडा मिलने से वह अमीर हो गया हूं लेकिन अब वह और भी ज्यादा अमीर होने के सपने देखने लगा और सोचने लगा कि मैं ऐसे ही अपने गांव का सबसे बड़ा धनवान आदमी बन जाऊंगा चलता हूं बाजार से कुछ जरूरत की चीजें लेकर आता हूं अब वह अंडे को बेचकर बहुत ही ज्यादा और भी अमीर हो गया था उसने अब अपना नया घर बनाया लेकिन और अमीर बनने की चाहत में उसका लालच और भी ज्यादा बढ़ता गया और कहने लगा मैंने तो अब अपनी जरूरत की सारी चीजें इकट्ठा कर ली हैं लेकिन अभी सबसे बड़ा अमीर बनना बाकी है

और सोचने लगा जो रोज रोज 1 सोने के अंडे मिलते हैं क्यों ना मैं एक ही साथ हो सारे अंडे निकाल लो और सबसे बड़ा अमीर बनने की चाहत में वह सपने देखते देखते सो जाता है और सुबह उठकर अपनी मुर्गी फार्म में वापस आता है और कहने लगता है आज भी एक ही अंडा ऐसे तो मैं जल्दी अमीर नहीं बन पाऊंगा सारे अंडे में एक ही बार में निकाल लेता हूं ऐसे मेरे को सारे सोने के अंडे एक ही बार में मिल जाएंगे इसके लिए मुझे मुर्गी का पेट काटना पड़ेगा और इस लालच में मुर्गी का पेट काट दिया और देखता है कि यहां पर तो एक भी सोने का अंडा नहीं है

और कहने लगा हे भगवान मैंने यह क्या कर दिया अपने लालच की वजह से अपना ही नुकसान कर लिया और इस कहानी से हमें सबक मिलता है कि लालच करना बुरी बला है हमें कभी लालच नहीं करना चाहिए जितना मिले उतना में ही हमें सब और संतोष करना चाहिए और अपनी मेहनत करते रहना चाहिए ताकि हमें खारे कामयाबी हासिल हो जाए धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *