story in hindi | भुक्कड़ चूहा
एक जंगल में ढेर सारे चूहे रहते थे उसमें से एक चूहा बहुत ही ज्यादा बुखार था वह दिनभर खाता रहता उसके खाने से उसके घर वाले भी परेशान थे लेकिन चूहा अपने आदत से मजबूर था वह कितना भी खाता लेकिन उसे संतुष्टि नहीं मिलती इस तरह अचानक अगले दिन ही उसका एक दोस्त आया और उसे कहने लगा मेरा जन्मदिन है story in hindi
क्या तुम मेरे जन्मदिन पर आओगे भूखंड चूहा सोचा जन्मदिन पर तो बहुत सारा चीज खाने को मिलेगा यह सोचते हुए चूहा ने कहा बिल्कुल यार नेकी और पूछ पूछ और यह कहकर अगले दिन चूहा उसके जन्मदिन पर जाने लगा वहां सारे चूहा एक टाइम पर नाच उठते हुए भुक्कड़ चूहा को अचानक बहुत जोरदार भूख लग गई और वह सारा केक खा गया इससे सारे चूहे गुस्सा हुए और उसे जाने के लिए कह दिया वह निराश होकर घर लौट आया तभी अगले दिन उसका दोस्त आया और कहने लगा story in hindi
कि किसान के खेत में बहुत सारे फसल हुए हैं क्यों ना हम चले फसल खाने के लिए बुखार चूहा बोला हां बिल्कुल और भुक्कड़ चूहा इसको चेक करना पड़ेगा मेरे दोस्त चल पड़ा वहां जाने के बाद किसान के खेत में खाने लगे तभी एक चूहा बोला अब भाई पेट भर गया है चलो चलते हैं वरना बहुत बड़ी प्रॉब्लम हो सकती है
लेकिन भुक्कड़ चूहा को तो संतुष्टि मिले ही नहीं थी तभी भूखर चूहा ने कहा अरे यार रुको और थोड़ा खा लेने दो फिर चलेंगे आराम से तभी दूसरे बार फिर से बोला अरे यार तुम कितना खाओगे चलो अब नहीं तो बहुत बड़ी प्रॉब्लम हो सकती है अभी बुक कर चूहा बोला अरे पहले लंबी डकार तो आ जाने दो तभी अचानक उस खेत में एक बिल्ली चली जाती है बिल्ली को देखकर सारे चूहों में भगदड़ मच जाती है और सारे चूहे भागने लगते हैं लेकिन भुक्कड़ चूहा इतना खा लिया था
कि उसे चला भी नहीं जा रहा था धीरे धीरे लगा भागने भागते भागते हैं वह अपने घर के कुछ नजदीक पहुंचा सोचा कि अब तो मैं घर पहुंच गया हूं वह आराम से चलने लगा बिल्ली उसके पीछे दौड़ते दौड़ते आ ही रही थी तभी अचानक चूहा अपने बिल के मुंह पर ही फंस गया सारे चूहे उधर से जोर लगा कर खींच रहे थे
और बिल्ली इधर से पूछ पकड़ कर खींच रही थी इतने में चूहा घबरा कर रोने लगा और तमाम कोशिशों के बावजूद अचानक चूहे की पूंछ टूट गई आज लाख कोशिश के बाद चूहे को बिल में खींच लिया गया इससे उस चूहे को सीख तो मिल गई कि ज्यादा खाने से कितना बड़ा प्रॉब्लम हो सकता है तो इसीलिए कहते हैं दोस्तों किसी भी चीज को पाने के लिए हमें संतुष्टि होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि अगर जो हमें संतुष्टि नहीं होती है तो समझ जाइए हम उस चीजों को पा भी नहीं सकते हैं कैसी लगी कहानी हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा धन्यवाद