story for kids in hindi गरीब किसान
एक गांव में 2 किसान रहते थे वह दोनों भाई थे अब दोनों अलग रहते थे लेकिन उनकी दोस्ती बहुत ही अच्छी थी उनके पास ढेर सारी गाय भी थे और उनके पास बहुत सारा खेत भी था जिससे वह चाहते तो खुशी-खुशी रह सकते थे लेकिन फिर भी उनका लालची स्वभाव बहुत ज्यादा था जिससे वह कभी खुश नहीं रहते थे story for kids in hindi
उसी गांव में एक और किसान था जो हमेशा खुश रहता था उसके पास ना ही ढेर सारी गए थे और ना ही ढेर सारा खेत था था तो सिर्फ थोड़ी सी खेत और एक गाय लेकिन वह फिर भी बहुत ही खुश रहता था किसी से कोई शिकायत नहीं थी उसके 1 दिन अचानक वह दो भाई किसान जिनके पास बहुत सारे गए थे वह छोटे किसान जिसके पास एक गाय थी उसको देखा कि इसके पास ना ही ज्यादा खेत है और ना ही ढेर सारी गाय हैं फिर भी यह खुश रहता है story for kids in hindi
ऐसा क्यों यह बात सोचते हुए उससे जलन करते हुए उसके घर पर एक दिन पहुंच गए और उससे गाय खरीदने की बात कर दी लेकिन उस किसान के पास सिर्फ गाय ही सहारा थे उसने साफ इंकार कर दिया और बोला मैं यह गाय नहीं दे सकता हूं तभी उन दोनों किसान को लगा कि यह तो सरासर अपमान है story for kids in hindi
इस अपमान का बदला जरूर लेंगे हम यह सोचते हुए उसके छोटे से खेत में आग लगा दिए जिसके कारण उसकी सारी फसल जल गई और जलाते समय कहने लगे अब तो गाय बेचेगा ही बेचेगा और बेचेगा तो हम ही कर देंगे सुबह जब किसान उठा बेचारा गरीब अपने खेत में जला हुआ फसल को देखते हुए बहुत ही निराश हुआ और दुखी भी
कि अब मैं अपने गाय को कहां से खिलाऊंगा और खुद कहां से खाऊंगा तभी अपने घर पर लौट आया लगभग हफ्ते गुजर गए लेकिन कोई भी उपाय नजर नहीं आया गाय भी भूख से तड़प रही थी और किसान भी तभी उसने निर्णय किया कि मैं अपनी गाय को बाजार में ले जाकर बेच दूंगा क्योंकि अगर जो मेरी गाय मेरे पास रहेगी तो यह भी
भूखे मर जाएगी यह सोचते हुए किसान गाय को लेकर और थोड़े से चांदी के सिक्के लेकर बाजार जाने लगा तभी उसने सोचा कि कहीं चोर दिख गया तो मेरे चांदी के सिक्के को छीन लेगा यह सोचते हुए चांदी के सिक्के को अपने गाय के गले में छिपा दिया और वहां पर एक अमीर आदमी के घर के पास रुक कर पानी पीने लगा तभी उसके गाय के गले से अचानक एक चांदी के सिक्के गिर जाती है जो अमीर आदमी देख लेता है वह समझता है कि यह तो कोई जादुई गाय है
जो लगता है और रोजाना एक चांदी के सिक्के देती है तभी उसने उस किसान से पूछा यह भाई यह गाय को कहां ले जा रहे हो तभी किसान जवाब दिया मैं इसे बाजार में बेचने के लिए ले जा रहा हूं यह बात सुनते हुए उस अमीर आदमी ने कहा समझ जाओ तुम्हारी गाय बिक गई मैं तुम्हें बैग से भरा हुआ चांदी का सिक्का दूंगा बदले में मुझे यह गाय चाहिए किसान को थोड़ा हैरानी हुआ जो कि उसके गाय की कीमत के अनुसार बहुत ज्यादा था लेकिन वह यही सोच रहा था
कि भगवान जब भी देते हैं छप्पर फाड़ कर देते हैं और उसने चांदी के सिक्के को लेकर अपने घर चला आया तभी वह दो घमंडी किसान उसके घर आए और चांदी के सिक्के को गिनते हुए देख कर बोला तुम्हारे पास इतने सारे चांदी के सिक्के कहां से आए तभी उस किसान ने जवाब दिया मैं गाय को अपने बेच दिया हूं
और उसके बदले मुझे ढेर सारे चांदी के सिक्के मिले हैं इसीलिए कहते हैं दोस्तों कभी किसी का बुरा नहीं सोचना चाहिए ईमानदारी का फल बहुत ज्यादा होता है अगर जो हम मेहनत करते हैं तो हमें सफलता जरूर मिलेगी जब हम मेहनत ही नहीं करेंगे तो हमें सफलता कहां से मिलेगी आपको अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद