story books in hindi read online
लालची दूध वाली एक गांव में एक दूधवाली रहती थी जो दूध लेकर बेचने जाती थी उसके बहुत सारे ग्राहक दूध के बन गए थे दूध वाली को अब समझ में नहीं आ रहा था
कि वह दूध की भरपाई कैसे कर पाएगी तब उसने दूध में पानी मिलाना शुरू कर दिया दूध में पानी मिलाकर उसे बेचने लगी जिससे लोगों को पता चलने लगा कि दूध
में पानी है दूधवाली से ग्राहक पूछने लगे क्या तुम दूध में पानी मिलाती हो तभी दूध वाली बोली नहीं मालिक मैं कभी अपने दूध में पानी नहीं मिलाती हूं हां हो सके थोड़ा
बहुत रह जाता होगा बल्टी में जिस समय दूध निकालती हूं मैं जानबूझकर दूध में पानी नहीं मिल आती हूं ग्राहक भी समझ गए थे कि हो सके थोड़ा बहुत दूध मिक्स हो जाता था
इसी तरह दिन पर दिन दूधवाली के ग्राहक बढ़ते गए और दूध वाली दूध की भरपाई करने के लिए गायना खरीदकर बल्कि एक ही गाय से वह दूध में ढेर सारा पानी मिलाकर
उसे बेचने लगी 1 दिन पानी मिलाते हुए गांव के एक आदमी देख लिया वह गांव में हल्ला कर दिया कि दूध वाली से दूध ना लो क्योंकि आधे बाल्टी दूध में एक बाल्टी पानी
मिलाकर बेच रही है और उसमें चीनी डाल दे रही है हम लोग को बेवकूफ बनाने के लिए इस तरीके से दूधवाली का बिजनेस बैठ गया तो इसीलिए कहते हैं दोस्तों कभी
भी ज्यादा लालच नहीं करना चाहिए हमें उतना ही लालच करना चाहिए जितना कि हो सके ज्यादा लालच करना हमारे लिए बहुत ही हानिकारक होती है
तो दोस्तों कैसी लगी स्टोरी हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा आप सभी को अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद