short hindi stories with moral values
एक समय की बात है एक गांव में एक रोहन नाम का एक आदमी रहता था वो एक बार अपने घर से बाहर निकला घूमने के लिए तभी एक जगह से लगा हुआ था चील वाला चिल्ला रहा था
आओ टीवी खरीद लो टोकन मैं आपको इनाम मिल सकता है इनाम में आपको कंबल मिल सकता है कार मिल सकता है कि हमारा मिल सकता है रोहन ने सोचा क्यों ना मैं एक टीवी खरीद लो मुझे कार मिल जाए तो
मैं उस कार से घूम लूंगा और यह सोचकर रोहन ने एक 10000 की टीवी खरीद ली उसे लेकर अपने घर आया दुकानदार ने कहा मैं तुम्हें फोन करके बता दूंगा कि तुम्हें क्या इनाम मिला है रोहन अपने घर आया और
अपनी वाइफ को बताया सारी बात उसकी वाइफ बोलिए वाह रे आपने तो बहुत अच्छा काम किया है तभी अगले दिन दुकानदार का फोन आता है और दुकानदार कहता है कि आपको कार इनाम मिला है
आकर ले जाइए रोहन अपने पत्नी को लेकर के दुकान पर गया और दुकानदार से कहा मेरी कार कहां है तभी उसने कार को दिखाया और कहा यही कार है तभी रोहन ने कहा यह तो बच्चे का खिलौना है
तभी दुकानदार रोहन से बोला 10000 में तुम्हें मर्सिडीज लाकर दूं मैं यही इनाम मिला है तुम को लेकर जाओ रोहन वहां से उस गाड़ी को लेकर चला गया तभी एक बगल का लड़का रोहन के पास आया और बोला मुझे
यह खिलौना दे दीजिए मैं इस खिलौने से खेलूंगा रोहन की वाईपी बोली ठीक है खिलौना इसे दे दीजिए यह खेलेगा रोहन ने कहा नहीं यह मुझे इनाम मिला है मैं यह किसी को नहीं दूंगा इससे मैं खेलूंगा और रोहन
उस खिलौने से खेलने लगा उसकी वाइफ भी परेशान होने लगी और गांव के लोग भी हंसने लगे उस पर तभी उस बच्चे के दिमाग में एक शैतानी आईडी आया और उसने उस रिमोट को चुरा लिया रोहन जब उस गाड़ी पर
रिमोट खोजने लगा तो उसे नहीं मिला तभी वह गाड़ी अचानक चलने लगी और रोहन के पैर में टक्कर मार दी कभी दीवाल में टक्कर मारती रोहन उस गाड़ी से परेशान हो गया तभी वह लड़का रोहन के पास आया अंकल
जी यह गाड़ी मुझे दे दीजिए मैं इससे खेलूंगा तभी रोहन परेशान था ही कहा ठीक है ले जाओ तुम इसे खेल ना तो दोस्तों बच्चों की चीज है बड़ों की खेलने के लायक नहीं होती हैं बड़ों की खेलने की चीजें अलग होती हैं तो दोस्तों कभी भी
किसी भी बच्चे का दिल नहीं दुखा जाता है वरना वह कौनसी शैतानियां करेगा इसका गारंटी किसी के पास नहीं होता है तो दोस्तों आशा करता हूं यह पोस्ट आपको बेहद पसंद आया होगा पसंद आया होगा तो कमेंट करके हमें अपना राय दीजिएगा ताकि मैं ऐसी अच्छी-अच्छी पोस्ट आप सभी के लिए लिख सकूं धन्यवाद