online inspirational stories
बहुत समय पहले की बात है एक बहुत ही बड़ा व्यापारी जो रोजाना मंदिर में पूजा करने आता था और एक भिखारी को रोजाना देखता वह भिखारी रोजाना
उस व्यापारी से भीख मांगता परंतु वह व्यापारी कभी उसे भीख नहीं देता एक दिन व्यापारी को बहुत ही गुस्सा आया और व्यापारी ने कहा अरे यार मैं तुम्हें क्यों पैसे दूं पैसे मैं
तभी दे सकता हूं जब तुम मुझे कुछ दो भिखारी सोचने लगा और बोला साहब मैं आपको क्या दे सकता हूं मैं तो खुद भिखारी हूं मैं तो आप ही के पैसे उसे अपने दो वक्त की रोटी खाता हूं
तभी व्यापारी बोला तुम जब यह सोचते हो कि तुम एक भिखारी हो तुम कुछ नहीं दे सकते तो मैं तुम्हें भीख नहीं दे सकता और यह कहकर व्यापारी वहां से
चला गया बहुत देर सोचने के बाद भिखारी के मन में ख्याल आया और उसने बहुत परेशान होने के बाद कुछ दूर गया वहां कुछ फूल के बगीचे थे उन फूलों को तोड़ने लगा
और अपने भीख मांगे हुए पैसों को इकट्ठा करके कुछे धागे खरीदें और साथ में सुई भी खरीदा और उसका माला बना दिया उसके पास बहुत सारे माला होगा
उन माला को मंदिर के बाहर खड़ा होकर बेचने लगा जब व्यापारी वहां पहुंचा तो भिखारी ने कहा साहब आज मेरे पास आपको देने के लिए यह माला है इसके
बदले मुझे पैसे दे दीजिए व्यापारी खुश हो कर मुस्कुराते हुए उसे कुछ पैसे देकर और माला ले लिया और उसे मंदिर में ले जाकर चढ़ा दिया भिखारी के पास से बहुत लोग माला खरीदते हैं
और उसे मंदिरों में चढ़ाते धीरे-धीरे यूं ही समय गुजरता गया और भिखारी भी फूलों का व्यापारी बन गया भिखारी को अपने आप पर विश्वास नहीं हो रहा था
कि मैं आज के डेट में मैं एक फूलों का व्यापारी बन गया हूं अभी खा रही के पास सब कुछ था पैसे भी थे और इज्जत भी था अब उसे पैसे देने में कोई हिचकिचाहट नहीं था
क्योंकि उसे भी लोगों को देने के लिए कुछ चाहता था वही व्यापारी बहुत दिन बाद जब उस मंदिर में पूजा करने आया तो वहां वह भिखारी नहीं मिला
उसे फिर बगल के फूल की दुकान पर उस व्यापारी ने पूछा कि यहां एक भिखारी बैठा रहता था जो लोगों को फूलों की माला देता था तभी वह भिखारी अंदर बैठा रहता है
और बाहर निकलता है कहता है मालिक आपने मुझे नहीं पहचाना मैं वही भिखारी हूं जो आपके कहने से आज इतना बड़ा व्यापारी बन गया हूं व्यापारी को समझ में आ गया कि
मेरी बताई हुई चीजों से किसी को भी तो लाभ मिला तो दोस्तों काम छोटा हो या बड़ा कभी हिम्मत नहीं हारना चाहिए जिसमें आपकी नॉलेज सबसे ज्यादा है
उस कार्य को करना चाहिए कभी यह नहीं सोचना चाहिए कि हमें सफलता मिलेगी कि नहीं अगर जो आप मेहनत करते हैं तो सफलता एक न एक दिन
आपके कदम चूमेगी तो दोस्तों कैसी लगी है हमारी स्टोरी हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा और हमारे वेबसाइट को भी सब्सक्राइब कर लीजिएगा
सब्सक्राइब करने के लिए नीचे 1 घंटी का आइकन दिखाई देता होगा उस पर क्लिक करके आप हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं उससे हमारी लेटेस्ट पोस्ट को आप पढ़ सकते हैं आप सभी दोस्तों को अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद