moral stories for kids in hindi
एक समय की बात है राम बहुत ही परेशान दिख रहा था राम ने सोचा कि मैं ऐसा कौन सा कार्य करूं जिससे मेरे फैमिली भूखे ना सोए यह सोचते सोचते काफी दूर
जंगल में निकल पड़ा उसने देखा कि जंगल में कुछ लकड़िया गिरी हुई थी उस लकड़ियों को ले करके उसने बाजार में बेच दिया उससे उसे कुछ पैसे मिले और
अपने घर लेकर आया परंतु उसके परिवार उस उतने पैसे से भी पेट नहीं भर पाया क्योंकि दोस्तों उनके परिवार में छह फैमिली आती राम बहुत ही दुखी रहता था
इस चीज से ही सोच करके कि मैं क्या करूं मैं कौन सा ऐसा काम करो और राम ने निर्णय किया कि वह घर तब तक नहीं आएगा जब तक कि वह अपने लिए कोई काम
नहीं ढूंढ लेता राम ने कपड़े की दुकान पर काम करना शुरू कर दिया और वहां पर काम करते करते धीरे धीरे थोड़े बहुत पैसे जुटाने लगे राम को भी इस चीज का
एक्सपीरियंस मिलने लगा था कि कपड़े कैसे भेजते हैं और राम ने उसी बाजार में एक कपड़े की दुकान खोल दी और वहां पर थोड़े बहुत पैसे से कपड़े मंगा लिए और
इस तरीके से राम की दुकान चलने लगी और राम अपने घर पैसे भेजने लगा तो दोस्तों कभी भी हिम्मत नहीं हारना चाहिए कभी भी हमें हिम्मत से काम लेना चाहिए
और किसी भी कार्य को छोटा या बड़ा नहीं समझना चाहिए अगर जो हम किसी कार्य को छोटा या बड़ा समझते हैं तो हमें कभी भी सफलता नहीं मिलती है
आप कभी भी गौर किए होंगे जो व्यक्ति ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं रहता है वह 1 दिन मालिक बन जाता है और जो ज्यादा पढ़ा लिखा रहता है वह उसी का गुलामी करता है
ऐसा इसलिए है क्योंकि जो कम पढ़े लिखे लोग होते हैं वह कोई भी काम करने से डरते नहीं है और ना ही शर्म करते हैं एक इंजीनियर को अगर जो सफाई की काम दे
दिया जाए तो वह नहीं करेगा परंतु एक कम पढ़ा लिखा आदमी को सफाई का काम दे दिया जाए तो बहुत ही आराम से कर लेगा तो इसीलिए कहते हैं दोस्तों क्यों
हमेशा कम पढ़े-लिखे ज्यादा समझदार होते हैं तो कैसी लगी है कहानी दोस्तों हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा आप सभी दोस्तों को अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद