mission mangal story in hindi
हाय दोस्तों आज हम जानेंगे मंगल मिशन के बारे में जो मंगल मिशन कैसे सक्सेज हुआ और कैसे हुई मंगल मिशन की बातचीत आखिर में आज के डेट में हमारी
भारतीय इसरो एजेंसी इतना आगे बढ़ चुकी है कि अब कुछ देशों के लिए सेटेलाइट बल्कि इसरो खुद लॉन्च करता है तो कैसे यह मुमकिन हो पाया है आइए हम चलिए जानते हैं
इस पोस्ट के माध्यम से 5 नवंबर 2013 को मंगल मिशन को लांच किया गया जो मंगल मिशन पूरे 6 महीने की सफर करके मंगल के सतह पर पहुंचा था इसके पहुंचने
के बाद काफी मशक्कत हुई थी इसे लाइंड कराने के लिए लेकिन हमारी भारतीय टीम भी किसी से कम नहीं है पहला मिशन ही इसरो का सक्सेसफुल रहा उससे
पहले बता दे दोस्तों की इसरो ने चंद्रयान मिशन वन भी लांच किया था जो सक्सेसफुली पहुंच गया था जिसने पानी की भी खोज की थी वहीं पर मंगल मिशन का काम यह था
कि वह हां जाकर वायुमंडल का और सत्ता की अच्छी से जांच करना बता दे कि मंगल मिशन आज भी मार्स के सतह पर खोज कर रहा है वहीं पर अभी फिलहाल में ही
chandrayaan-2 भी लॉन्च कर दिया गया है जो साउथ पोल में लैंडिंग कराया जाएगा बताना चाहेंगे यह पोस्ट जिस वक्त में लिख रहा हूं इस समय तक तो अभी
chandrayaan-2 अच्छे से लैंड नहीं करा पाया गया है जैसे ही लैंड हो जाएगी हम इस पोस्ट को और भी लंबा कर देंगे दोस्तों बताना चाहेंगे आज के डेट में इसरो चौथे नंबर पर आता है जो इतनी तेजी से ब्रह्मांड में यानी एस्पेस में अपना पैर पसार रहा है और आने वाले कुछ समय में ही हमारे वैज्ञानिक भी
नासा की तरह ही स्पेस में घूमने जाएंगे दोस्तों आशा करता हूं यह पोस्ट आपको बेहद ही अच्छा लगा होगा अच्छा लगा हो तो प्लीज लाइक कीजिएगा और
हमारे वेबसाइट को भी सबस्क्राइब जरूर कर लीजिएगा आपको अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद