love ya सच्ची लव स्टोरी
एक समय की बात है एक गांव में एक दिवाकर नाम का लड़का रहता था वह लड़का घर से नकारा था क्योंकि घरवाले उसके दिवाकर से बहुत परेशान रहते थे
दिवाकर भी कोई काम नहीं करता बस दिन-रात घूमता और लड़कियों से फोन पर बात करता था उसके घर वाले इस चीज को देखते हुए उसे हमेशा एक ही
चीज के लिए वर्णन करते थे अभी पढ़ाई लिखाई कर लो बाद में यह सब काम करना परंतु दिवाकर का मन बिल्कुल पढ़ाई लिखाई में नहीं लगता था
उसे तो सिर्फ फोन से बात करना ही अच्छा लगता था दिवाकर के माता-पिता बहुत ही गरीब थे धीरे-धीरे समय गुजरता गया दिवाकर अब बड़ा हो चुका था
दिवाकर एक लड़की से बहुत ही प्यार करता था उस लड़की का नाम नैना था दिवाकर ने डिसाइड किया कि मैं इसी लड़की से शादी करूंगा परंतु दिवाकर के घर वाले इस शादी को
इनकार कर रहे थे दिवाकर के घरवालों का कहना था कि यह तो खुद काम आता नहीं है साथ में यह लड़की का भी जिंदगी खराब कर देगा दिवाकर के माता-पिता को
लाख समझाने के बावजूद भी दिवाकर उस लड़की से शादी कर लिया लड़की भी यह कहती थी मैं तो कहीं भी रह लूंगी आप मेरी चिंता ना करो परंतु जब दिवाकर की शादी हो
गई और लड़की नैना घर आई कुछ दिन गुजरा दिवाकर पर नैना प्रेशर करने लगी परंतु दिवाकर तो कभी काम किया ही नहीं था इसीलिए उसे काम करना बिलकुल अच्छा नहीं लगता था
दिवाकर को नैना छोड़कर अपने घर चली गई और दिवाकर से मांग करने लगी कि जब तक तुम अपना घर नहीं बनवा लेते हो तब तक मैं तुम्हारे घर नहीं आऊंगी मैं
अपने घर ही रहूंगी तब दिवाकर के माता-पिता दिवाकर को फिर से बोले मैंने तो बेटा पहले ही तुमसे कहा था कि तुम पहले या तो पढ़ाई लिखाई कर लो या तो
कोई कामकाज के लिए तलाश कर लो परंतु तुम नहीं माने इसीलिए कहते हैं दोस्तों बड़ों की बात हमेशा माननी चाहिए बड़ों की बातों को काटना नहीं चाहिए क्योंकि
वह हमसे ज्यादा एक्सपीरियंस वाले होते हैं जो बड़े बुजुर्ग का बात काटता है वह हमेशा बड़े परेशानियों में फंस जाता है तो दोस्तों कैसी लगी है कहानी हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा
आप सभी दोस्तों को अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद