kahaniya with moral
लालची टीटी एक रेलवे स्टेशन पर एक टीटी रहता था वह बहुत ही लालची था लोगों से पैसे लेता था और उन्हें सीट देता था परंतु जो सीट ₹100 का होता था
उसके जगह पर वह ₹200 लेता था हर एक आदमी से पैसा वसूल करना उसका काम था और वह रसीद भी नहीं देता जिसके कारण से सरकारी खाते में वह पैसे नहीं जाता था वह पैसे खुद अपने पास रख लेता था एक समय की बात है जब राम ट्रेन में उसी सफर कर रहा था तभी वह टीटी राम
से आकर टिकट मांगा राम के पास टिकट था राम ने अपना टिकट दिखाया तो टीटी कहने लगा यह टिकट गलत है यह टिकट तो तुम्हारा कब का खत्म हो चुका है
तभी राम ने कहा कि साहब मैं तो यह टिकट टिकट काउंटर से लिया हूं तभी टीटी ने कहा इसके बदले तुम्हें जुर्माना भरने होंगे वरना मैं तुम्हें जेल में बंद करवा
दूंगा राम बहुत डर गया और टीटी के कहे मुताबिक टीटी को ₹200 दे दिया कि तू वहां से ₹200 लेकर चला गया इसी तरह दोस्तों बहुत लोगों को वो टीटी लूटा एक दिन जब उसकी बीवी सफर कर रही थी तभी अचानक बस का एक्सीडेंट हो गया और उसके बच्चे को चोट लग गई टीटी को जब यह बात
पता चली कि मेरे बच्चे का एक्सीडेंट हो गया है वह भागे भागे हॉस्पिटल पहुंचा राम वहीं पर अपना ब्लड उस बच्चे को दे रहा था टीटी को सब कुछ समझ में आ
गया कि कभी भी इंसानियत सबसे बड़ी चीज होती है हमें किसी से ज्यादा खुश नहीं लेनी चाहिए और किसी को भी बेवकूफ नहीं बनाना चाहिए आपको कैसी लगी स्टोरी दोस्तों
हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा आप सभी को अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद