How to backup SMS, MMS and call log history on Android
आज हम आप सभी दोस्तों को यह बताएंगे की आप अपने मोबाइल से डिलीट हुआ नंबर जैसे आउटगोइंग इनकमिंग मिस कॉल एंड मैसेज वापस कैसे ले सकते हैं सपोज करिए दोस्तों कि आप घर से बाहर रहते हैं और अचानक आपके घर में जो मोबाइल फोन है उससे कहीं बात करने के बाद नंबर को डिलीट कर दिया जाता है How to backup SMS MMS and call log history on Android
या उस मोबाइल पर जो भी मैसेज आए होते हैं उन्हें डिलीट कर दिया जाता है तो आप को कुछ पता ही नहीं चलता कि मेरे पीठ पीछे इतना बड़ा धोखा भी हो रहा है तो आज वह समय खत्म हो गया आज के डेट में टेक्निकल जमाना है जिससे आप जो चाहे वह कर सकते हैं ऐसा कहिए कि आपकी मुट्ठी में सब कुछ है मगर आप करना नहीं चाहते हैं How to backup SMS MMS and call log history on Android
तो आज हम यही आपको बताएंगे कि आपके मोबाइल से डिलीट हुआ मैसेज और कॉल को वापस बैकअप कैसे ले सकते हैं उसके लिए आपको प्ले स्टोर से एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा लेकिन आप ध्यान दीजिए इसका इस्तेमाल किसी अदर व्यक्ति पर मत कीजिएगा क्योंकि किसी अगर आप किसी अदर व्यक्ति कई कॉल या एसएमएस बैकअप लेते हैं तो शायद आप इससे भारी मुसीबत में भी पढ़ सकते हैं और शायद आपको जेल भी जाना पड़ सकता है How to backup SMS MMS and call log history on Android
तो इसलिए आप इसका गलत इस्तेमाल बिल्कुल ही मत कीजिएगा सबसे पहले आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में चले जाइएगा यानी जिस मोबाइल का बैकअप लेना चाहते हैं उस मोबाइल के प्ले स्टोर में वहां जाने के बाद आपको सर्च बॉक्स में टाइप करना है
SMS Backup+
और आपके सामने बहुत सारे एप्लीकेशन ओपन हो जाएंगे लेकिन जिस एप्लीकेशन का इमेज दिखाई दे रहा है इस एप्लीकेशन को आपको डाउनलोड कर लेना है How to backup SMS MMS and call log history on Android
आप जैसे ही डाउनलोड कर लेंगे इस एप्लीकेशन को तो आप को ओपन कर देना है उसके बाद आपको कुछ सेटिंग करना होगा लेकिन आप ध्यान दीजिए जब से यह मोबाइल फोन ली गई है तब से लेकर के आज तक जितनी भी होंगे वह सारे बैकअप मिलने वाली हैं आपको एडवांस सेटिंग में जाना है उसके बाद आप ऊपर ही देखेंगे तो बैकअप सेटिंग होगा उस पर आपको क्लिक करके आपको जो जो चीज बैकअप चाहिए उस पर टिक मार दीजिए जैसे पहले नंबर पर है
एसएमएस बैकअप दूसरे नंबर पर है एम एम एस बैक अप तीसरे नंबर पर है कॉल लॉग आप तीनों पर टिक मारकर के बैक कर दीजिए ऊपर देखेंगे होम पेज पर ही तो कनेक्ट का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें अपना ईमेल आईडी कॉन्टैक्ट कर ले उसके बाद आप ठीक ऊपर देखेंगे तो आपको बैकअप का ऑप्शन मिल जाता है
उस पर आप क्लिक कर देंगे आपके सारे एस एम एस एम एम एस कॉल लॉग की बैकअप जो भी होगी जब से मोबाइल फोन ली गई होगी तब से आपका सारा बैकअप जो है आपके ईमेल आईडी पर मिल जाएगा उसके बाद आपको कुछ नहीं करना है सिंपल सा अपना ईमेल आईडी खोलना है और आप जहां पर इनबॉक्स लिखा होता है
आल मेल ड्राप लिखा होता है उसके ठीक नीचे आप देखेंगे तो कॉल लॉग s.m.s. लॉग एम एम एस लॉग यह तीनों फोल्डर आपको मिल जाएंगे और आप इस तरीके से अपने उस चीज को देख भी सकते हैं
तो हम आशा करते हैं कि आपको इस पोस्ट से काफी कुछ सीखने को मिला होगा अगर जो नहीं समझ में आया होगा तो आप हमें कमेंट कीजिएगा हम आपकी पूरी सहायता करेंगे आपको अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद