Hindi Mmoral Stories For Students
एक समय की बात है एक गांव में एक राजा रहते थे उनका एक बेटा था जिसका नाम बाहुबली था बाहुबली का कहना था कि मैं उसी लड़की से शादी करूंगा
जो स्वर्ग से उतर के आई हो जैसे मैं परी से शादी करना चाहता हूं राजा बहुत चिंतित हुए इस बात को सुनकर और अपने दरबार में बहुत सारे पंडितों
को बुलाया और सब से पूछा कि क्या कोई परी मिल सकती है मेरे बाहुबली का विवाह के लिए तभी सारे पंडित पतरा देखें और कोई जवाब नहीं दे पाया कुछ दिन
बाद बाहुबली को पता चला कि यहां से 100 किलोमीटर दूर एक नदी है जहां पर अमावस्या के दिन परियां नहाने के लिए आती हैं और भेस बदलकर रहती हैं
ताकि दूसरे को पता ना चले बाहुबली ने अमावस्या के दिन जाने का निर्णय किया अमावस्या नजदीक आने लगा और बाहुबली अपने घोड़े पर सवार होकर चले
गए वहां गए तो काफी थक चुके थे वहां आराम करने लगे तभी उनकी आंखें लग गई अचानक बाहुबली का नींद खुला और बाहुबली उठकर वहां से
चले तभी देखें कि एक लड़की अकेले बैठी हुई है बाहुबली उसके पास गए और उससे बोले कि तुम परी होना लड़की बोली नहीं मैं परी नहीं हूं रंग सांवला था
लेकिन सूरत इतनी खूबसूरत थी कि जैसे निगाह हटाने का मन ही नहीं करता था बाहुबली ने अपने घोड़े पर उस लड़की को बैठाया और उसे अपने राजमहल लेकर
आया आने के बाद सभी से मिलवाया राजा साहब बाहुबली के साथ विवाह भी कर दिए कुछ दिन बाद बाहुबली ने कहा तुम अब अपना असली रूप
मुझे दिखाओ तभी परी कहने लगी ठीक है मैं अमावस्या के दिन अपना असली चेहरा दिखाऊंगी सारे दरबार में सर हो गया की बाहुबली की पत्नी पर अमावस्या के
दिन अपना असली रूप दिखाएगी इस चीज को देखने के लिए पूरे नगर वासि एकजुट हो गए तभी परी वहां से गायब हो गए तभी पूरी सच्चाई मालूम चला कि परी कभी
भी अपना असली रूप किसी को नहीं दिखाती हैं कैसी लगी यह कहानी दोस्तों आप हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा आप सभी दोस्तों को अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद