good story for life

By | November 4, 2018

good story for life

एक बहुत बड़ा राज महल था उसमें जो राजा रहते थे वह बहुत ही दयालु थे जो कोई भी उनके पास जाता वह उनकी मदद जरूर करते हैं इसी तरह एक दिन अपने गांव में निकल पड़े देखने के लिए कि मेरे प्रजा कितने मुसीबत में हैं और कितने चैन की जिंदगी जी रहे हैं लेकिन कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं मिला उनके राज में जो परेशानियों का सामना करता हूं good story for life

सभी लोग खुश थे ऐसा पहली बार हुआ था कि किसी भी राज्य में सभी लोग खुश रहते हो तभी अचानक उनके राज महल में एक कबूतर आया और राजा से कहने लगा कि राजा साहब मेरी मदद कीजिए मेरे पीछे एक बांझ लगा हुआ है जब मुझे मार कर खाना चाहता है राजा ने कहा तुम चिंता मत करो मैं तुम्हें यहां हिफाजत से रखूंगा यहां कोई तुम्हें मार नहीं सकता है good story for life

तुम्हें मारने से पहले उसे मेरे से गुजर ना होगा यह कह कर राजा उस कबूतर को घर में लेकर आए तभी अचानक वहां बांझ पहुंचा और कहने लगा मैं इस कबूतर को खाना चाहता हूं यह मेरा भोजन है इसेे मेरे हवाले कर दीजिए यह बात सुनकर राजा बोले तुम चाहे तो इसके जान के बदले कुछ और मांग सकते हो मैंनेेे वचन दिया है तुम कुछ और मांग लो अभी बांझ ने कहा ठीक है तुम अपने जांघ का उतनाा मांस दो जितनााा इस कबूतर का वजन है

राजा ने एक तराजू मंगाया और तराजू पर एक तरफ कबूतर को बैठा दिया दूसरी तरफ अपनी जांघ का मांस काट काट कर तराजू पर रखने लगा लेकिन उस कबूतर के वजन कितना मांस नहीं हो पाया तभी राजा ने कहा तुम चाहो तो मेरेेेे पूरे शरीर को खा सकतेे हो यह बात सुनकर कबूतर अपनी असली भेष में आया तो वह एक पवन भगवान थे

और बांझ भी अपने असली रूप में आया तो अग्नि देवताा थे और उस नजारा को देखते ही राजा चौक गाए और अपना सर झुका कर प्रणाम किया और कहने लगे मैं धन्य हो गया भगवान आपको देखकर तभी पवन देवता अग्नि देवता कहने लगाइए सच मैं तुम बहुत दानी हो और दयालु भी मैं इसे प्रसन्न हुआ मांगो तुम क्याा मांगते तभी राजा ने कहा जिस तरह आज तक में अपनेे राज्य वासियों को खुश रख पाया हूं उसी तरह हमेशा रखता हूं तो कैसी लगी दोस्तों कमेंट करके जरूर बताइएगा धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *