animal story in hindi चालाक खरगोश
एक जंगल में एक शेर रहता था वह बहुत ही घमंडी था वह जंगल के एक-एक जानवर को मार मारकर खाने लगा कुछ मांस खाता कुछ उन्हें ऐसे ही फेंक देता जंगल के सारे जानवर घबरा गए थे कि अब क्या करें तभी उसमें से एक बुजुर्ग जानवर बोला क्यों ना हम इसकी सभा बुलाएं और शेर को भी बुला है animal story in hindi
और सारी बातें बताएं क्योंकि ऐसा कर जो होगा तो हम कुछ ही दिनों में सारे जानवर मर जाएंगे यह बात सुनकर बाकी जानवर भी समझ गए और सभा में शेर को भी बुलाया गया शेर ने कहा ठीक है मुझे यह चीज मंजूर है लेकिन रोजाना एक जानवर मेरे गुफा में आना चाहिए अगर जो ऐसा नहीं होगा तो मैं जैसा पहले से करता हूं animal story in hindi
वैसा ही करना स्टार्ट कर दूंगा सारे जानवर इस बात से घबराए तो थे ही और डरे भी थे ऐसे करके रोजाना एक जानवर उसके गुफा में उसके भूख को मिटाने के लिए जाते हैं एक दिन अचानक खरगोश का नंबर आता है खरगोश बहुत ही चालू रहता है चालू बोले तो दोस्तों चलाक सोचता है
आज तो ऐसे भी मैं शेर के पेट में तो चला ही जाऊंगा जाने से पहले मैं क्यों ना थोड़ा घूम फिर लो यह सोचकर घूमने फिरने लगा घूमते फिरते काफी देर हो गई और इससे शेर बहुत क्रोधित हो गया और जैसे ही वहां पर खरगोश पहुंचा शेर उससे गुस्सा होकर कहा तुम इतनी देर तक कहां थे
तभी चालाक खरगोश ने कहा महाराज मैं तो आ ही रहा था कि रास्ते में एक और शेर मिल गया और कहने लगा कि मैं आज तुम्हारे से भूख मिटा लूंगा मैंने कहा कि नहीं मैं किसी और का शिकार हूं और मैं इस जंगल के राजा के पास जा रहा हूं लेकिन उसने कहा कि महेश जंगल का राजा हूं तुम मेरा शिकार बनोगे यह बात सुनकर शेर को बहुत ही
गुस्सा आया और कहां खरगोश मुझे उस जगह पर ले चलो जहां पर वह तुमसे मिला था खरगोश से लेकर एक कुएं के पास जाता है और कहता है कि महाराज वह शेर इसी जगह रहता है शेर ने जैसे ही कुएं में झांका तो उसे अपनी ही परछाई नजर आए और कसके दहाड़ा तो कुएं में दोस्तों आवाज रिपीट होती है
उसे लगा कि यह मुझे भी ललकारा है और यह सोचकर शेर उस कुएं में कूद गया जिससे शेर की जान चली गई और खुशी-खुशी खरगोश जंगल आ गया सारे जानवर देख कर चकमा पड़ गए कि यह जिंदा कैसे बचा क्या यह शेर के पास नहीं गया था तभी सारे जानवर उससे पूछने लगे तभी खरगोश ने
कहा अब हमें डरने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि शेर मर चुका है जानवर को उस कुएं पर ले जाकर शेर को मारा हुआ दिखा कर बहुत खुश हुआ और इससे जंगल के सारे जानवर भी बहुत खुश हुए तो दोस्तों इस कहानी से हमें क्या सीख मिलती है आप हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा धन्यवाद