new story in hindi

By | October 31, 2018

new story in hindi

एक गांव में 2 दोस्त रहते थे वह बहुत ही समझदार बहुत ही सज्जन आदमी थे एक का नाम राम था और दूसरे का नाम श्याम था राम अपने परिवार का पेट पालने के लिए ढेर सारी भैंस रखा था new story in hindi

वहीं पर श्याम अपने परिवार का पेट पालने के लिए ढेर सारी मुर्गियां रखा था राम रोज अपनी भैंस की दूध निकालता और उसे गांव गांव में घूम घूम कर बेचता वहीं पर श्याम अपने मुर्गी के दिए हुए अंडे को गांव में घूम घूम कर भेजता और अपने परिवार का पेट चलाता इस तरीके से रोजाना राम और श्याम एक चौराहे पर मिला करते थे new story in hindi

जब राम अपनी दूध बेचकर आता और श्याम अपने अंडे फिर वह राम के साइकिल पर बैठकर घर लौट आते हैं और रोजाना शाम को एक पेड़ के नीचे बैठकर बातें करते हैं 1 दिन अचानक राम और श्याम दोनों पेड़ के नीचे बैठे हुए रहते हैं तभी वहां से एक ऋषि मुनि गुजरते हैं और वह बोलते हैं राम तुम मुझे देख कर इतना शौक क्यों गए तभी राम कहता है new story in hindi

आपको मेरा नाम कैसे मालूम तभी ऋषि मुनि जवाब देते हैं मुझे तो तुम्हारे इस दोस्त का भी नाम मालूम है इसका नाम श्याम है तभी राम और श्याम दोनों उस ऋषि मुनि के पैरों पर गिर जाते हैं और कहने लगते हैं बाबा मुझे यह बताइए मैं कब अमीर आदमी बनूंगा तभी और ऋषि मुनि अपनी आंखों को बंद करते हैं और कहते हैं

तुम दोनों एक दूसरे का साथ दो तो बहुत जल्दी अमीर बन सकते हो यहां से पश्चिम दिशा में रेगिस्तान में चले जाओ वहां तुम्हें एक गुफा मिलेगी जिस गुफा में खजाना है अगर जो तुम दोनों एक दूसरे के साथ दोगे तभी उस खजाने को पा पाओगे वरना नहीं पा पाओगे यह बात सुनकर राम और श्याम को बहुत खुशी महसूस हुई और वह अपने अपने घर चले गए

वहां जाकर अपनी बीवी को यह सारी बात बताएं तभी अगले दिन फिर से अपना दूध और श्याम अपना अंडा बेचकर वापस आकर उसी पेड़ के पास बैठ गए और जाने का प्लानिंग करने लागे अगले दिन सुबह राम और श्याम दोनों रेगिस्तान में पश्चिम के दिशा में निकल पड़े जाते जाते 2 दिन गुजर गए उनके पास अब तो ना पीने के लिए पानी था

और ना खाना खाने के लिए खाना था थोड़ी सी पानी बची हुई थी जो श्याम ने पूरी पानी पी गया राम जब देखा तो उसे बहुत गुस्सा आया और श्याम को एक झापड़ दे दिया इस बात से श्याम नाराज होकर रेगिस्तान पर लिखा मेरे दोस्त राम ने पहली बार मुझे थप्पड़ मारा है यह बात लिखकर और वहां से चल दिया थोड़ी दूर आगे गए तो अचानक श्याम को एक तालाब दिखाई दिया श्याम दौड़ के उस तालाब के पास गया तो एक दलदल था

जिसमें श्याम फस गया और जोर जोर से चिल्लाने लगा राम मुझे बचाओ राम उसकी आवाज को सुनकर वहां दौड़े दौड़े गया और अपने डंडे को पकड़वा कर जोर से पूरी ताकत लगा कर खींचकर श्याम की जान बचाई तभी श्याम वहां पर एक पत्थर पर एक छोटे से पत्थर से लिखा राम मेरे दोस्त ने आज मेरी जान बचाई तभी राम ने पूछा कभी तुम रेगिस्तान पर लिखते हो

कभी पत्थर पर लिखते हो आखिर में तुम लिखते क्या हुआ तभी उसके दोस्त श्याम ने जवाब दिया मैं तो यह लिख रहा हूं कि तुम ने थप्पड़ मारा वह हवा के साथ मिट जाए और तुमने जो अच्छा काम किया वह कभी ना मिटे और यह कहकर थोड़े दूर और आगे गए तो उन्हें एक गुफा दिखाई दिया गुफा के अंदर गए

तो उन्हें एक सोने से भरा हुआ घड़ा मिला अब राम और श्याम दोनों अमीर हो गए थे तो इसीलिए कहते हैं दोस्तों मिलजुल कर हम कोई भी काम करें तो मुश्किल नहीं होता है अगर जो हम मिलजुल कर काम नहीं करते हैं तो हमारे रास्ते में बहुत सारी कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ता है तो कैसे लगे कहानी दोस्तों हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा आपको अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *