stories for kids गरीब आदमी
एक गांव में एक बहुत ही गरीब आदमी रहता था वह अपना पेट पालने के लिए उसके पास एक गाय थी वह गाय दूध देती और वह उसे बेचता और अपने परिवार का पेट भरता लेकिन फिर भी stories for kids
वह उतना पैसा नहीं जुटा पाता था जिससे परिवार दो वक्त की रोटी खा सके 1 दिन मन में उसके ख्याल आया कि अपने परिवार के पेट पालने के लिए मैं एक और गाय खरीदना तभी अचानक उस गांव में बारिश ना होने के कारण सूखा पड़ गया तो अपनी गाय को बेचने लेकर चला गया जाते जाते उसे घनघोर जंगल में एक ऋषि मुनि दिखाई दे ऋषि मुनि ने कहा मुझे बहुत जोर से भूख लगी है मुझे कुछ खाना हो तो खिला दो उस गरीब इंसान ने सोचा मेरे पास क्या है stories for kids
कि मैं ऋषि मुनि का पेट भर सकूं तभी उसके मन में एक ख्याल आया उसने सोचा क्यों ना मैं अपनी गाय का दूध निकाल कर इस ऋषि मुनी को पिला दूं इससे ऋषि मुनि का पेट में भर जाएगा और मुझे आशीर्वाद भी मिल जाएगा यह बात सोचकर गाय की दूध निकालकर ऋषि मुनी को पिला दिया तभी ऋषि मुनि ने उसे कहा मैं तुम्हें एक इनाम देना चाहता हूं stories for kids
जिस इनाम से तुम अमीर हो जाओगे और उसे ऋषि मुनि ने एक जादुई कंगन दे दिए वह जादुई कंगन कोई आम कंगन नहीं था उस जादुई कंगन को पहनने के बाद उसे सर पर लगा कर जितना धन मांगना चाहे उतना मिल जाता यानी धन का पेड़ बोले तो पैसों का पेड़ लेकिन ऋषि मुनि ने यह भी
कहा कि इस कंगन को सिर्फ तुम ही इस्तेमाल कर सकते हो कोई और इसका इस्तेमाल करता है तो वह कोमा में चला जाएगा यह बात सुनकर गरीब आदमी अपने घर चला आया और अपनी वाइफ को बताया और अपने सर से कंगन लगा कर कहा मुझे इतने पैसों की जरूरत है तभी वहां पर एक पैसे का पेड़ आ गया और उसमें से अपने जरूरतमंद पैसों को ले लिया और इस तरीके से उसका परिवार का पेट रोजाना भरने लगा अब वह गांव के हर जरूरतमंद आदमी की मदद करने लगा उन्हें पैसे देने लगा उन्हें तरह तरह की चीजें यह देखकर उसके पड़ोसी के मन में एक घबराहट से हुई थी
अचानक यह कुछ समय पहले करीब था अभी यह इतना अमीर कैसे हो गया और वह जानने की कोशिश करने लगा तभी एक दिन खिड़की पर गया और देखा कि पैसे की पेड़ में से पैसे तोड़ते हुए तभी वह अगले दिन रात को पैसे के पेड़ चुराने के लिए उसके घर में घुस गया लेकिन वहां पर पैसों का पेड़ नहीं था तभी वह सोचने लगा कि अचानक पैसे के पेड़ चले कहां गए अगले दिन वह फिर से उसका राज जानने के लिए उसके खिड़की पर निगाह लगाए बैठा हुआ था
तभी उसे दिखाई दिया एक हाथ में कंगन और उसे सर पर लगा कर पैसे के पेड़ मांगते हुए अगले दिन रात में वह कंगन चुराकर जैसे ही अपने हाथ में पहन कर पैसे के पेड़ मांगने की कोशिश किया वह कोमा में चला गया यह बात उस गरीब आदमी को पता चली वह जाकर बोला इस कंगन का इस्तेमाल सिर्फ मैं ही कर सकता था अब इसकी सजा आपको मिलेगी और मिल भी रही है तो इसीलिए कहते हैं दोस्तों कोई भी चीज इस्तेमाल करने से पहले उसके बारे में जान लेना चाहिए कि क्या हम इस चीज को इस्तेमाल कर सकते हैं और नहीं कर सकते तो उसके बारे में एक्सप्रेस जरूर ले लेना चाहिए आपको अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद