short motivational stories in hindi with moral | घमंडी मछली
एक बार की बात है एक घर में एक मछली रहती है जो एक जार में रहते थे बस का मालिक बहुत ख्याल रखता था लेकिन वह अपनी जिंदगी से खुश नहीं थी उसका मालिक हर हफ्ते यार की साफ सफाई करता और अच्छे से रखते हैं फिर भी अचानक ऐसी कौन सी बात है जिससे मछली हमेशा दुखी रहती थी short motivational stories in hindi with moral
तभी मछली के जार के बगल में एक चूहा दिखाई देते हैं चूहा मछली से कहता है कि तुम इसके अंदर क्या खुश रहते हो अभी मछली ने जवाब दिया नहीं चूहा ने पूछा क्यों मछली ने जवाब दिया इस छोटी सी दुनिया में कौन खुश रहना चाहेगा वह भी एक जार के अंदर तभी चूहे ने कहा मेरे साथ चलो मैं तुम्हें पार्क घुमाऊंगा और नई-नई चीजें भी दिखाऊंगा मछली ने कहा ठीक है short motivational stories in hindi with moral
जिस दिन मेरा मालिक जार करने के लिए मुझे बाहर निकालेगा उस दिन मैं खिड़की से बाहर निकल कर भाग जाऊंगी चूहा अगले दिन तैयार रहा जैसे मालिक ने जार सफाई करने के लिए मछली को निकाल कर एक छोटे से गिलास में रखा खिड़की के पास मछली छलांग मारे और सीधा खिड़की से बाहर चली गए तभी चूहे ने कहा अब चलो मैं तुम्हें पार्क दिखाता हूं तभी मछली कहने लगी मुझे पानी चाहिए वरना मैं मर सकती हूं कभी चूहे ने कहा यह चीज तो पहले मुझे मालूम ही नहीं था
वरना मैच का बंदोबस्त कर देता हूं कभी मालिक ने देख लिया और मछली को वापस जार में रख दिया मछली को इस बात पर पछतावा हुआ कि वह कभी भी बाहर रहने वाले जानवरों की तरह आजाद नहीं रह सकती है तो इस कहानी से हमें सीखिए मिलती है कि हम जिस वातावरण में रहते हैं सिर्फ वही रह सकते हैं दूसरे की कॉपी नहीं कर सकते आपको अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद