motivational speech quotes

By | September 27, 2018

motivational speech quotes

किसके जिंदगी में परेशानियां नहीं आती सभी दोस्तों के जिंदगी में परेशानी आती है और यह हर एक इंसान को उन परेशानियों से गुजरना पड़ता है फर्क इतना है कि कोई हार मान जाता है और कोई उस परेशानियों से बाहर निकलने की कोशिश करता है लेकिन जो कोशिश करता है वही निकल पाता है जो हार मान जाता है motivational speech quotes

उसी में फंसा का फंसा रह जाता है जैसे सपोज करिए दोस्त की एक गिलास है गिलास में अगर जो तेल डाल दिया जाए और उसमें ऊपर से पानी डाला जाए तो तेल हमेशा ऊपरी सतह पर आ जाता है उसी तरह हमारी जिंदगी भी होती है हम यह सोचते हैं किस परेशानियों से कैसे छुटकारा मिलेगा तब तो हम लाइफ में सक्सेस हो जाते हैं motivational speech quotes

और उस परेशानियों से बाहर निकल जाते हैं लेकिन हम यह सोच लेते हैं कि अरे यार पता नहीं इस परेशानियों से हम निकल पाएंगे या नहीं तो इंसान कभी भी उस परेशानियों से नहीं निकल पाता है हर एक इंसान अपने आप से बहुत ही हार जाता है कभी फैमिली को लेकर कभी अपने ऑफिस के काम को लेकर और यह सोचने लगता है motivational speech quotes

कि मैं बहुत ही हारा हुआ आदमी हूं वह गलत होते हैं क्योंकि वह अपने टैलेंट को पहचान नहीं पाते हैं अपने आप को हार साबित कर देते हैं लेकिन आपको बता दे दोस्त कि अपना जो दिमाग होता है इसको जितना भी इस्तेमाल करना चाहे उतना हम इस्तेमाल कर सकते हैं इस्तेमाल करने का तरीका चाहिए दोस्तों कहते हैं

की पांचों उंगली बराबर नहीं होती लेकिन मैं कहता हूं दोस्तों की पांचों उंगली एक बराबर होती है तो आप कहेंगे यह कैसे हो सकता है तो मैं यह कहूंगा दोस्तों की जिस किसी ने भी कहा है कि पांचों उंगली एक बराबर नहीं होती उसने गलत कहा है क्योंकि हमें दिखाई तो छोटी और बड़ी देती है लेकिन पांच उंगली का काम जो है

अलग अलग है आप अगर जो यह नहीं जानते हैं कि 5एस क्या है तो आप नेट पर सर्च खोज कर देखिए 5एस क्या है आपको उससे पता चल जाएगा कि हर एक हमारे उंगली का कार्य अलग-अलग होता है उसी तरह इंसान होता है कोई भी इंसान एक काम नहीं करता है हो सके मैं अगर जो बिजनेस करता हूं तो जरूरी नहीं है

कि मेरा भाई भी बिजनेस ही करेगा हो सके उसकी कोई और इच्छा हो और वह कोई और चीजों को करना चाहता हूं लेकिन मैं क्या कर रहा हूं कि अपने भाई का दिमाग बता रहा हूं कि मेरे भाई मेरे बिजनेस में तुम हाथ बताओ तो मैं उसके कैरियर के साथ मजाक कर रहा हूं क्योंकि वह क्या बनना चाहता है आज की डेट में कौन ऐसा इंसान है

जो आराम नहीं खोजता है हर एक इंसान चाहता है कि मैं आराम की जिंदगी लेकिन उस आराम की जिंदगी को ढूंढते ढूंढते वह खुद इतना व्यस्त हो जाता है कि उसे समझ में ही नहीं आता है कि मैं आराम करने के लिए कमाता हूं या काम करने के लिए आराम करता हूं वह इतना ज्यादा अपने आप में व्यस्त हो जाता है

लेकिन अगर जो दोस्तों हम अपने दिमाग को अच्छी तरह से इस्तेमाल करें तो हम आराम भी कर सकते हैं और अपना काम भी कर सकते हैं और की भी किसी भी परेशानियों से हम बाहर भी निकल सकते हैं जो चीज हमें सबसे ज्यादा परेशान कर रही है उसे अपने दिमाग से निकाल कर बाहर फेंक दीजिए देखिए

आप अपने आप को बहुत ही अच्छा फील करेंगे अपने अंदर से तब यह समझ आएगा कि आप उस परेशानियों से बाहर निकल गए हैं अगर जो इस मोटिवेशनल से आप कुछ सीखे होंगे तो प्लीज कमेंट करके हमें जरूर बताइएगा अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *