raj sharma ki kahaniya

By | January 2, 2020

raj sharma ki kahaniya

raj sharma ki kahaniya

raj sharma ki kahaniya

लालची किराना स्टोर वाला विजयपुर गांव में एक किराना स्टोर वाला दुकान था उस गांव में दूसरा दुकान नहीं था एक दुकान होने के कारण से सभी लोग वहीं पर खरीदने जाया करते थे

वह व्यक्ति कभी किसी से ढंग से बात नहीं करता था और जब लोग उससे सामान लेते थे तो सामान पर डंडी मारा करता था 1 किलो की जगह पर 1 किलो से कम ही सामान दिया करता था

लोगों को भी पता नहीं चल पाता था उसी गांव में एक सोहन नाम का भी लड़का रहा करता था वह गरीब घर से रहने वाला था एक दिन उस दुकान पर गया और दुकानदार से आधी किलो चीनी ली

और उसे घर लेकर आया घर लाने के बाद उसकी मम्मी बोली यह कहां से लेकर आए हो यह तो आधी के लिए चीनी नहीं है रोहन ने कहा मम्मी यह आधा किलो चीनी है मैं अभी तोल के दिखाता हूं

आपको रोहन ने जब चीनी को तोला तो ढाई सौ ग्राम चीनी ही निकला रोहन चौक गया और बोला मैंने तो आधा किलो चीनी मांगा था मैं अभी जाता हूं किराना स्टोर के पास रोहन दौड़े-दौड़े किराना स्टोर के पास गया और बोला भैया जी

मैं आधे किलो का पैसा दिया हूं यह तो 250 ग्राम ही चीनी है किराना स्टोर वाले ने बोला मैंने तो यहां से चीनी पूरा-पूरा दिया था तो मुझे अगले जाकर के आधी चीनी निकाल लिए हो रोहन गिर गिर जाता

रह गया परंतु दुकानदार ने एक नहीं सुनी अगली बार रोहन सोच लिया मैं आज इसका पोल खोल कर ही रहूंगा और उसने झूले में तराजू किलो लेकर उसके दुकान पर चला गया एक आदमी वहीं से 5 किलो चावल खरीदा था

रोहन ने कहा रुको भाई मैं तुम्हारा चावल तेल देता हूं जो व्यक्ति चावल खरीदा था उसने कहा अरे नहीं भाई यह 5 किलो ही चावल होंगे मेरे सामने तो लाए हैं रोहन ने कहा नहीं मैं एक बार तो लेता हूं और देखता हूं

कि यह कितना चावल है रोहन ने जब चावल को तलना स्टार्ट किया तो चावल 4 किलो ही था दुकान पर सभी लोग भीड़ लगा लिए और दुकानदार को अच्छा सबक सिखाया और लोग उसके दुकान पर जाना बंद कर दिए तो

इसीलिए कहते हैं दोस्तों ज्यादा हमें लालच नहीं करना चाहिए क्योंकि हम अगर जो ज्यादा लालच करते हैं तो उससे हमारे बिजनेस में ही नुकसान होता है

तो कैसी लगी यह स्टोरी दोस्तों हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा आप सभी को अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *