kahani in hindi with moral
एक समय की बात है एक गांव में एक रामू नाम का लड़का रहता था उसे मेहनत करना बिल्कुल पसंद नहीं था वह बस यह समझता था कि मुफ्त की रोटी मिले और खाकर दिन भर सोए रहे इस बात से हमेशा उनके पिताजी परेशान रहते थे कि मेरे बेटे का क्या होगा अभी जब तक मैं जिंदा हूं
तब तक तो इसका गुजारा हो जाएगा मेरे जाने के बाद इसका क्या होगा परंतु रामू को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता था 1 दिन रामू किसी काम से शहर जा रहा था
उसने देखा कि उससे कम उम्र का एक बच्चा काम कर रहा था तभी रामू ने उससे कहा अरे भाई तुम्हारी उम्र तो मेरे से भी कम है और तुम काम कर रहे हो
तुमसे अच्छा तो मैं हूं कि यहां पर घूम रहा हूं तभी उस बच्चे ने कहा आगे चलकर तुम्हें भी पता चल जाएगा मैं तो अभी दुख कर रहा हूं आगे मुझे सुख जरूर मिलेगा
लेकिन तुम अभी सो कर रहे हो बाद में तुम्हें दुख जरूर मिलेगा परंतु रामू को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ा रामू अपने घर चला आया पिताजी की भी
दिन पर दिन तबीयत खराब होने लगी ऊपर से दवाई का खर्चा अलग था और इसमें रामू बेचारा करता भी तो क्या पहले कोई काम तो किया नहीं था रामू
अपने खेत में जाता परंतु उसे काम करने में बिल्कुल मन नहीं लगता क्योंकि वह जीवन भर तो खेलकूद के ही बड़ा हुआ था रामू के पिताजी एक दिन गुजर गया
और रामू सड़क पर आ गया अब बेचारा भीख मांगकर गुजारा करता है लेकिन उसके दिमाग अभी भी नहीं काम कर रहा है कि मैं अपने पुराने पूर्वजों के खेत
में जो किसानी करो तो मुझे काफी धन का लाभ मिल सकता है तो इसीलिए कहते हैं दोस्तों पहले सुख करना नहीं चाहिए पहले जितना कमा लो बाद में सुख करो
क्योंकि कहा जाता है कि पहले सुख अगर जो मिल जाए तो दुख को हम बर्दाश्त नहीं कर सकते लेकिन अगर जो पहले दुख मिल जाए तो हमें सुख बरदास हो
जाता है तो कैसी लगी यह पोस्ट दोस्तों हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा आप सभी दोस्तों को अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद