Very Short Stories With Morals in Hindi

By | March 5, 2019

Very Short Stories With Morals in Hindi

Very Short Stories With Morals in Hindi

Very Short Stories With Morals in Hindi

एक समय की बात है एक गांव में 2 किसान रहते थे एक किसान बहुत ही मेहनती था वहीं पर दूसरा किसान बहुत ही आलसी था एक किसान अपने समय अनुसार सुबह उठता और अपने खेत में चला जाता

वहीं पर दूसरा किसान आलसी था वह समय से अपने खेत में नहीं जाता था देखते देखते जो किसान मेहनती था वह काफी अपना फसल अच्छे से उगा लिया था

वहीं पर दूसरा किसान के खेत की जमीन बंजर पड़ने लगी थी कुछ दिन बाद देखते देखते हैं मेहनती किसान धीरे-धीरे अमीर होता चला गया वहीं पर आलसी

किसान दिन पर दिन अपने आलस के कारण से गरीब होता चला गया वहीं पर जब आलसी किसान ने देखा कि यह आखिर में इतना अमीर कैसे होते जा रहा है

यह आखिर में इसके हाथ में कौन सी ऐसी चीज लग गई है जिससे कि यह अमीर होता जा रहा है इस चीज को पता करने के लिए रात में मेहनती

किसान के घर में घुस गया परंतु उसके हाथ में कुछ भी नहीं लगा क्योंकि यह तो मेहनत का फल था तभी अगले दिन मेहनती किसान के घर आलसी किसान पहुंचा और उससे पूछा कि मैं भी

गरीब था और आप भी गरीब थे फिर अचानक आप इतना जल्दी अमीर कैसे बन गए तभी मेहनती किसान ने कहा मैं आज भी सुबह उठकर अपने खेतों में जाता हूं

जिससे कि मेरी फसल चाचा उठती है और आज भी तुम अपने आलस से भरे हुए हो जिसके कारण से तुम और गरीब होते जा रहे हो यह किस यह सब सुनकर किसान सोचने लगा

कि अब मुझे भी मेहनत करना चाहिए और अगले दिन से किसान ने अपने आप को सुधारा और सुबह सुबह खेत पर चला गया इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है

दोस्तों की अगर जो हम अपना काम स्वयं समय से करें तो हमारे लिए कोई भी चीज मुश्किल नहीं होगी हम हर सफलता को पर्याप्त समय पर कर सकते हैं हम अगर जो अपने शरीर को जितना आराम देते हैं हमारा शरीर उतना ही आराम खोजता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *