moral stories in hindi for class 7

By | August 28, 2019

moral stories in hindi for class 7

moral stories in hindi for class 7

moral stories in hindi for class 7

एक समय की बात है एक रोहन नाम का लड़का रहता था जो पढ़ने में बिल्कुल है कमजोर था वह क्लास ओ class7 में पढ़ता था उसे पढ़ाई में बिल्कुल मन नहीं लगता था

उसे लगता था जैसे पढ़ाई एक बोझ है उसके घर वाले इस बात से बहुत ही चिंता रहते थे कि यह पड़ेगा लिखेगा नहीं तो करेगा क्या एक दिन रोहन को अचानक

एक पेन मिला जो कोई मामूली पेन नहीं था उस पेन को जो भी लिखने के लिए बोला जाता वह पेन लिख देता था रोहन पेन को पाकर बहुत खुश था उसने

अपना सारा होमवर्क कर डाला उसके बाद बाकी अपने स्कूल के कार्य बचे थे उसे भी वह कर डाला करने के बाद अगले दिन स्कूल में गया टीचर ने होमवर्क चेक किया

रोहन का होमवर्क कंप्लीट था टीचर आश्चर्य में पड़ गई कि आखिर में ऐसा कैसे हो सकता है रोहन तो पढ़ने में बिल्कुल कमजोर लड़का है तो फिर इसने होमवर्क

किया कैसे लेकिन टीचर चली गई रोहन अब रोजाना होमवर्क उस कलम के मदद से कर लेता था 1 दिन रोहन की टीचर उसे होमर किए हुए कुछ क्वेश्चन पूछते हैं

जो रोहन नहीं बता पाया क्योंकि रोहन तो हमर किया ही नहीं था ओम तो कलम ने किया था रोहन को धीरे-धीरे सारी बात समझ में आने लगी कि कितना भी

होमवर्क में कर लूं लेकिन बुद्धि मुझे नहीं मिलेगी और उसे अपनी गलती का एहसास हुआ और अपने पढ़ाई लिखाई में मन लगाने लगा अब रोहन रोजाना

होमवर्क अपने मेहनत से करके ले जाता पहले तो उसे कठिनाइयां बहुत सारी लगे लेकिन धीरे-धीरे उसकी आदत पड़ गई तो कहते हैं दोस्तों कोई भी

कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता है किसी भी कार्य को अगर जो मेहनत और लगन इमानदारी से हम करना चाहे तो बहुत ही आसानी तरीके से हम उसे कर सकते हैं आशा करता हूं दोस्त यह आपको पोस्ट पसंद आया होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *