kids poem in hindi | नकलची गधा

By | October 18, 2018

kids poem in hindi नकलची गधा

एक जंगल में एक गधा रहता था उसके साथ एक मुर्गा भी रहता था वह दोनों एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त थे वह दोनों एक दूसरे की सहायता करते थे और एक साथ कहीं भी खाने की खोज में निकल जाते थे एक दिन अचानक काफी दूर जंगल में निकल गए वहां देखा कि एक जंगल में शेर था शेर को देखकर मुर्गा और गधा दोनों झाड़ियों में छुप जाते हैं kids poem in hindi

तभी अचानक देखते हैं कि शेर की नजर एक बकरी पर रहती है जो कुछ दूरी पर चलती रहती है सिर बकरी की तरफ धीरे-धीरे दबे पांव उसके तरफ बढ़ने लगता है तभी मुर्गा और गधा इस चीज को देखते हैं मुर्गा कहता है कि हमें बकरी की सहायता करनी चाहिए वरना उसका शिकार कर लेगा तभी गधे ने kids poem in hindi

कहा भला इतने खतरनाक शेर से हम उस बकरी को कैसे बचा सकते हैं तभी मुर्गे ने कहा क्यों नहीं यहां खड़े रहने से तो अच्छा है कि हम को सीसी करके देखें तभी जैसे ही शेर बकरी को खाने वाला ही रहता है तभी मुर्गा जोर से चिल्लाता है और शेर वहां से भाग जाता है शेर यह सोचने लगता है कि यह कौन सा खतरनाक जानवर था और जोर जोर से भागने लगता है तभी गधा यह सोचता है यह वाह रे छोटे से मुर्गे से डर गया शेर तो मैं क्यों नहीं से जंगल से बाहर भगा दो

मेरा जानवरों में नाम भी होगा कि मैंने शेर को भगा दिया यह सोचकर सिर के पीछे डेको डेको करके भागने लगा और उसे दौड़ आने लगा दौड़ते दौड़ते काफी दूर निकल गए तभी अचानक शेर को गधे की आवाज सुनाई दी उसने पीछे मुड़कर देखा तो उसे गधा दिखाई दिया तभी वह बहुत गुस्सा हुआ और सोचने लगा मैं यह गधे के डर से भाग रहा था और यह सोचते हुए कि मैंने तो कितने गधे का शिकार किया है लेकिन यह तो उन गधों से भी ज्यादा मूर्ख है

जो मेरे पीछे भागे भागे आ रहा है तभी शेर वहां रुक जाता है और गधा उसके पास पहुंचता है गधा जब तक कुछ सोचता तब तक शेर उस पर हमला कर देता है और बेरहमी से मार कर खा जाता है तो गधा की गलती थी और गधे ने बोगले तो कैसी लगी कहानी दोस्तों कमेंट करके जरूर बताइएगा आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *