kids khaniya होशियार बैल
एक गांव में एक खेत था जिसका मालिक जयंती सिंह था जयंती सिंह के पास दो खेत जोतने वाले बैल थे उसमें से एक बैल कल्लू बूढ़ा हो गया था बूढ़ा कल्लू अब खेत जोत नहीं पाता था वह गिर जाता खेत जोते जोते लेकिन कल्लू सिंह जयंती सिंह की बहुत मदद की थी 1 दिन जयंती सिंह ने सोचा अब कल्लू बूढ़ा हो गया है उसने मेरी बहुत मदद की है kids khaniya
अब मुझे यहां से उसे आजाद कर देना चाहिए और यह कहकर बैल को लेकर जंगल में जाने लगा और जंगल में ले जाकर उसे छोड़ देता है और कहता है कल्लू तुमने हमारी बहुत मदद की है तुम हमेशा मेरे साथ रहे हो लेकिन अब मेरा भी फर्ज बनता है कि तुम्हें मैं अब आजाद कर दूं ताकि तुम अपने बाकी की जिंदगी आजादी से जी सकूं यह बात सुनकर कल्लू थोड़ा सा दुखी हो जाता है लेकिन वह सोचता है कि शायद मेरे मालिक पर मैं बोर हो गया हूं इसलिए मालिक मुझे छोड़ कर जा रहे हैं kids khaniya
और यह कहकर वह जंगल में चल पड़ा कल्लू कुछ दूर गया तो उसे एक गुफा दिखाई दिया उस गुफा के बाहर हरी हरी घास और वहां पीने के लिए एक छोटा सा तालाब भी था कल्लू बोला यह शायद मेरे लिए जगह बहुत ही अच्छी होगी और वहां पर उस गुफा में रहने लगा जिससे उसे हरी हरी घास खाने पीने के लिए मिल जाती और पीने के लिए तालाब से पानी भी मिल जाती है उसे कोई चीज की कमी था kids khaniya
नहीं एक दिन देखा कल्लू उसके गुफा के तरफ एक शेर आता हुआ दिखाई दिया उसने सोचा अब यह शेर मुझे खा जाएगा तभी वह डरा नहीं और बुफे में कहने लगा कि आज बहुत दिन बाद इस गुफा की तरफ कोई शेर आ रहा है आज इसका शिकार करके मैं खाऊंगा और मुझे खाने में इस का मजा भी आएगा मांस यह बात सुनकर शेर वहां से जोर-जोर उल्टे कदम भागने लगा उसे भागता देख एक लोमड़ी ने बोला अरे भाई तुम क्यों भाग रहे हो तुम तो जंगल के राजा हो
तभी शेर ने कहा एक बहुत बड़ा जानवर मेरे गुफा में आ गया हैजिसके बड़े बड़े सिंह और मोटा हट्टा कट्टा है यह बात सुनकर लोमड़ी बोलिए अरे वह कोई जानवर अनवर नहीं है उसे बल्कि आप खा सकते हैं आप उसका शिकार कर सकते हैं लेकिन फिर भी से डरा हुआ था इस बात को सोचकर कि कहीं वह मेरा शिकार ना कर ले तभी लोमड़ी ने कहा चलो मेरे साथ लेकिन शेर जाने के लिए तैयार नहीं था
तभी लोमड़ी बोली कि ठीक है हम अपना पूछ आपके पूछ से बांध देते हैं और अगर जो वह शिकार करने आएगा तो आप मुझे उसके सामने फेंक देना यह बात सुनकर शेर को थोड़ी सी तसल्ली हुई और शेर चला गया जाते जाते जब वहां गुफा के पास पहुंचा तभी कल्लू गर्ल्स बात को देखते हुए समझ गया कि यह लोमड़ी ही बुला कर लाई है
तभी वह जोर-जोर से कहने लगा अरे लोमड़ी मैंने तुम्हें दो शेर लाने के लिए बोला था और तुम एक ही शेर लाए हो यह बात सुनकर शेर वहां से भागने लगा और लोमड़ी का पूछ बना हुआ था जिससे पूरे जंगल में लोमड़ी की स्टार्ट एक्स्ट्रा तेज दम तोड़ दे तो कैसी लगी कहानी दोस्तों कमेंट करके जरूर बताइएगा धन्यवाद